कार्तिक पूर्णिमा पर नदी तटों पर लगे विशाल मेले
      10 November 2022

संवाददाता अर्पित बाजपेई।
पलिया कलां खीरी, स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो। देव स्थलों पर पहुंचे लोग,भक्तों ने स्नान, ध्यान, पूजा अर्चना,दान कर मनौती मांगी, गुरुद्वारों में सजे दीवान, प्रभु इच्छा तक चले लंगर ।
कार्तिक पूर्णिमा और गंगा स्नान के मौके पर श्रद्धालुओं ने विशाल भंडारे कर नदियों में डुबकी लगा अपनी मनौती मांगी और विशाल भंडारों का भी आयोजन हुआ जिसमें लोगों ने प्रसाद छका।कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया, सिख धर्म के प्रवर्तक गुरु नानक देव की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई जनपद के समस्त गुरुद्वारों में दीवान सजा शब्द कीर्तन के आयोजन किए गए तथा ग्रंथियों ने गुरु नानक देव के कृतियों का बखान कर गुरु मार्ग पर चलने का संदेश दिया। सुबह तड़के श्रद्वालुओं ने घाटों, मंदिर र गुरुद्वारों में पहुंचकर शीश नवाया, स्नान दान किया। इस दौरान नदियो के तटों पर मेला भी लगा। जिसमें लोगों ने खरीदारी की। कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान और पूजा करने वाले, धार्मिक अनुष्ठान और भंडारा कराने वाले श्रद्धालुओं ने सुबह से धार्मिक स्थल सहित कई तटों पर पहुंचकर स्नान दान किया। पुलिया कला के शारदा तट पर श्री कुल सेवा संस्थान बलिया के सेवादारों द्वारा 31 अक्टूबर से देव दीपावली के उपलक्ष में 13वां विशाल कल्पवास आयोजित किया जा रहा था जहां 31 अक्टूबर को ध्वज पूजन के साथ विशाल शतचंडी महायज्ञ कल पवार रामचरितमानस का पाठ तथा प्रवचन का आयोजन कर मंगलवार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया यज्ञ आचार्य पंडित प्रेम शंकर शुक्ल की 13 सदस्य टीम ने महायज्ञ सहित कल्पवास कर वैदिक मंत्रों के साथ नित्य प्रति आदि गंगा मां शारदा की आरती आदि धार्मिक क्रियाकलापों में हिस्सा लिया। इस दौरान मेले की सुरक्षा व्यवस्था को पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेंद्र प्रसाद एच एस ओ प्रदीप मिश्रा दल बल के साथ मौजूद रहे वहीं प्रशासन की तरफ से गोताखोर टीम भी तैनात रही। वही श्री कुल सेवा संस्थान द्वारा सुबह 9:00 बजे से ही भंडारा प्रसाद का वितरण शुरू किया गया जो विगत 4:00 बजे तक चलता रहा हजारों लोगों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण कर संगत को निहाल कर गुरु के चरणों में शीश नवाया था रात में मां शारदा की आरती वैदिक मंत्रों के साथ विधिवत की गई जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजक कुल उपासक पंडित गोविंद माधव मिश्र के संयोजन में यह कल्पवास तथा देव दीपावली मेला विगत 13 वर्षों से बराबर कराया जा रहा है करोना काल में भी प्रोटोकॉल काल के नियमों का पालन कराते हुये कार्यक्रम आयोजित किया गया था, विशेष रुप से कार्यक्रम संयोजक पंडित गोविंद माधव मिश्रा,सोमेश माधव मिश्र, कृष्ण कुमार गोपी, रामचंद्र शुक्ला ,विकास दीक्षित ,अतुल गुप्ता, सुनील पंडित, धनेंद्र शुक्ला, उमाशंकर मिश्रा, निरंकार प्रसाद बरनवल, भाजपा जिलाउपध्यक्ष उमाशंकर मिश्र , जय गोविंद जोशी, डॉ रविंद्र सिंह,आर एस एस क्षेत्रीय प्रमुख संपूर्णानंद, व्यापार मंडल महामंत्री चांद कुमार जैन ,पंडित वेद प्रकाश मिश्र ,वीरेंद्र कुमार मिश्र, आशा शुक्ला ,सक्षम शुक्ला, कुमकुम वर्णवाल, संतोष लता त्रिपाठी, रुद्राक्षी त्रिपाठी, लक्ष्मीकांत गुप्ता, अक्कू खोया वाले, निरंजन लाल अग्रवाल रोटरी क्लब पलिया सुंदरकांड समाज सेवा मंडल पलिया आदि का विशेष सहयोग रहा आदि का विशेष सहयोग रहा।
Twitter