रोटरी क्लब ऑफ कानपुर ने बाल दिवस के उपलक्ष्य में किया स्पोर्ट्स डे का आयोजन
      15 November 2022

अर्पित बाजपेई संवाददाता
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो। रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव ने आज बाल दिवस के शुभ उपलक्ष्य में अपने एडोप्टेड स्कूल सीएसए कैंपस जूनियर हाई स्कूल में स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया। इस अवसर पर बच्चों में सैक रेस, जलेबी रेस, लंबी दौड़ आदि का आयोजन किया। प्रिंसिपल श्री मेवाराम राठौर ने इस अवसर पर बच्चों को बाल दिवस पर बधाई दी और खेल कूद का महत्व बताया। इस अवसर पर क्लब के प्रेसिडेंट रोटेरियन पुनीत टंडन ने बच्चों को बताया कि बाल दिवस क्यों मनाते हैं। उनके साथ क्लब की प्रथम महिला श्रीमति नीतू टंडन ने भी बच्चों को इस अवसर पर संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन क्लब की सेक्रेटरी रोटेरियन नित्या चावला ने किया। बाल दिवस के शुभ अवसर पर क्लब ने बच्चों को स्नैक्स बांटे। बच्चे फूड पैकेट्स पाकर अत्यंत खुश हुए।
Twitter