शायर नरेश मलिक को अनुपम साहित्य सृजन हेतु मिला साहित्य सम्मान
      16 November 2022

अर्पित बाजपेई संवाददाता
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो। प्रसिद्ध शायर नरेश मलिक को जसबीर कविता मंच द्वारा हिन्दी भवन, आई टी ओ, नई दिल्ली में आयोजित पुस्तक लोकार्पण एवं काव्य गोष्ठी के कार्यक्रम में साहित्य क्षेत्र में उनके विशेष योगदान एवं निरंतर अनुपम साहित्य सृजन हेतु मिला "साहित्य सम्मान प्रमाणपत्रl विशिष्ट अतिथि के तौर पर शायर नरेश मलिक ने दीप प्रज्वलन कर अन्य उपस्थित अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया l मां सरस्वती की मधुर वंदना के बाद "प्रकृति और भावनायें " काव्य संग्रह का सभी उपस्थित अतिथियों के द्वारा विमोचन किया गया l विशेष सम्मान समारोह के कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया l इस अवसर पर शायर नरेश मलिक को साहित्यक क्षेत्र में साहित्य प्रेम, कर्मठता, दृढ़ संकल्प और निरंतरता के साथ कविताओं और ग़ज़लों द्वारा साहित्य सृजन के विशेष योगदान को चिन्हित करते हुए "साहित्य सम्मान प्रमाणपत्र" प्रदान किया गया l


उन्हें विशेष सम्मान देते हुए संस्था के पदाधिकारियों ने शाल पहनाई एवं प्रतीक चिन्ह भेंट भी किया l विशिष्ट अतिथि के तौर पर संबोधन देते हुए शायर नरेश मलिक ने संस्था के पदाधिकारियों को सुन्दर साहित्यक आयोजन के लिए बधाई देते हुए अपनी कही और लिखी ग़ज़लों की शानदार प्रस्तुति दी जिसे उपस्थित साहित्यकारों एवं श्रोताओं ने बेहद पसंद किया और तालियां बजाकर प्रसन्न्ता व्यक्त की l ये पूरा कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से शुरू होकर लगभग 2.30 बजे तक समाप्त हुआ और इसी अवधि में देश भर से पधारे साहित्यकारों एवं कवयित्रियों ने अच्छा और प्रभावशाली काव्य पाठ किया l विशिष्ट अतिथि के तौर पर शायर नरेश मलिक ने कई उपस्थित साहित्यकारों को सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी कियाl
Twitter