एकल अभियान द्वारा सम्मानित हुए युवा कवि अभिषेक मिश्रा
      15 November 2022

अर्पित बाजपेई संवाददाता
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो । सम्पूर्णानगर के अभिषेक मिश्रा को दिनेशपुर, उधम सिंह नगर में आयोजित एकल अभियान द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर अभिषेक ने अपने गांव व क्षेत्र के लिए पंक्तियाँ पढ़ते हुए खूबियों को गिनाया ।

कार्यक्रम का संचालन देश के वरिष्ठ कवि डॉ सुरेंद्र जैन जी ने किया व सर्वप्रथम अभिषेक ने पढ़ा कि "हुनर खुद का दिखाते और समंदर पार करते हैं । बुजुर्गों से मिला हमको हुनर जिंदा निशानी है ।।" अभिषेक के इन ग़ज़लो पर खूब तालियां बजायी गयी । लगभग 30 मिनट के काव्य पाठ के दौरान अभिषेक ने समाजिक व सांस्कृतिक रचनाओ से युवा पीढ़ी को एक नयी दिशा देने का कार्य किया।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय बाल कवयित्री काव्या श्री जैन जी , वरिष्ठ कवि डॉ जयंत शाह जी, ओज कवि विवेक प्रजापति जी ,रितेश जिंदल जी, आदि कवि मौजूद रहे।
अब तक दर्जनों मंचों से कविता पाठ कर चुके अभिषेक दिन-प्रतिदिन अपने जिला का मान बढ़ा रहे है तथा भिन्न भिन्न क्षेत्रो में सम्मानित होना ये सबसे गौरवशाली पल है।
Twitter