कानपुर नगर, मा0 अध्यक्ष विधानसभाउ0प्र0 श्री सतीश महाना की अध्यक्षता में कानपुर नगर के समग्र विकास हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न
      18 November 2022

संवाददाता अन्शु कुमार
कानपुर नगर, मा0 अध्यक्ष विधानसभा उ0प्र0 श्री सतीश महाना की अध्यक्षता में जनपद कानपुर नगर के समग्र विकास हेतु महत्वपूर्ण परियोजनाओं/कार्यों की प्रगति हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई बैठक में मा0 महापौर प्रमिला पाण्डेय, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वप्निल वरुण, मा0 विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार, श्रीमती सरोज कुरील, श्री सुरेन्द्र मैथानी, श्री अभिजीत सिंह सांगा, श्री मोहित सोनकर, श्री अमिताभ बाजपाई, श्री मो0 रूमि हसन, मा0 एम0एल0सी0 श्री अरुण पाठक, श्री सलिल विशनोई, मण्डलायुक्त डॉ0 राजशेखर, पुलिस आयुक्त श्री बी0पी0 जोगदण्ड, जिलाधिकारी श्री विशाख जी, नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा जी0एन0, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, अपर जिलाधिकारी (भू0/आ0) श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह सहित सभी सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।



मा0 अध्यक्ष द्वारा जनपद में निर्माणाधीन कार्यों के प्रगति की परियोजना/ कार्यवार विभागीय अधिकारियों से समीक्षा करते हुए निम्नलिखित निर्देश दिए गए।
◆ कानपुर नगर में रिंग रोड की समीक्षा में अवगत कराया गया कि औद्योगिक विकास उपयोग के लिए रिंग रोड के दोनों तरफ ग्राम समाज की भूमि का चिन्हीकरण कर लिया गया है। इसके साथ ही रिंग रोड से चार नेशनल हाईवे कनेक्ट हो रहे हैं, शहर के अंदर के सभी बस अड्डों को शहर के बाहर रिंग रोड के आस-पास शिफ्ट कर दिया जाएगा तथा ट्रांसपोर्ट नगर को भी रिंग रोड के आस-पास शहर से बाहर शिफ्ट करने की योजना है, जिस पर कार्य किया जा रहा है।
◆ कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस-वे की समीक्षा में एन0एच0ए0आई0 के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त परियोजना में 02 पैकेज हैं, पैकेज-02 में 10 नवम्बर से कार्य प्रारम्भ हो गया है। पैकेज-01 में दिसम्बर तक कार्य प्रारम्भ हो जाएगा।
◆ रामादेवी एलीवेटेड रोड निर्माण की समीक्षा में लो0नि0वि0 द्वारा अवगत कराया गया कि एलीवेटेड पुल के निर्माण हेतु फिजीबिल्टी स्टडी कर कार्य किया जा रहा है, जो 31 दिसम्बर तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
◆ जाजमऊ पुल की सड़क की समीक्षा में एन0एच0ए0आई0 द्वारा अवगत कराया गया कार्य प्रारंभ करा दिया गया है 02 दिन में कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा।
◆ एयरपोर्ट विस्तार की समीक्षा में एयरपोर्ट अथार्टी के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि एयरपोर्ट टर्मिनल का कार्य चल रहा है जिसमें सिविल वर्क नवम्बर अन्त तक पूर्ण कर लिया जायेगा तथा समस्त प्रकार की एन0ओ0सी0 प्राप्त करने का कार्य प्रक्रियाधीन है। सडक निर्माण कार्य भी जनवरी अन्त तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
◆ औद्योगिक क्षेत्र ट्रांसगंगा सिटी की समीक्षा में अवगत कराया गया कि 200 आवासीय भूखंडों का आवंटन कर दिया गया है, जिसके संबंध में निर्देश दिए गए कि ट्रांसगंगा सिटी में पेट्रोल पम्प/सी0एन0जी0 स्टेशन स्थापित करने हेतु 02 भूखण्डों को आरक्षित कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए शीघ्र उनका आवंटन सुनिश्चित कराया जाए।
◆ चाचा नेहरू अस्पताल बच्चों का अस्पताल है, इसलिए वहां पर बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती की जाए।
◆ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की समीक्षा में अवगत कराया गया कि कार्य प्रारंभ है तथा अब तक 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसके लिए निर्देशित किया गया कि कार्य में तीव्रता लाई जाए।
◆ शहर के पार्कों व तालाबों का सर्वे करा कर उनको विकसित किया जाए।
◆ कानपुर विकास प्राधिकरण व आवास विकास की कितनी कालोनियां हैं जो नगर निगम को हस्थानांतरित नहीं है उनका ज्वाइण्ट सर्वे कराकर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कराते हुए हस्थानांतरित कराने की कार्यवाही पूर्ण कराई जाए।
◆ जो भी कार्य स्वीकृत हैं उन्हें शीघ्र प्रारंभ कराया जाए जिसमें निर्वाचन की अधिसूचना जारी हो जाने के पश्चात कार्य प्रभावित न हो।
◆ गड्ढा मुक्त सड़कों की समीक्षा में मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि विभिन्न सड़कों पर पैच वर्क का कार्य कराया गया है पैच सड़क से ऊंची हो गई है, जिससे रोड ऊंची नीची हो गई है, जिससे आवा गमन में समस्या उत्पन्न होती है, जिसके लिए निर्देशित किया गया कि सड़कों के लेवल में ही पैच वर्क कराए जाएं।
---------------------
Twitter