वर्षिकोत्सव में विभिन्न रंग
      20 November 2022

अर्पित बाजपेई संवाददाता
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, कानपुर। डॉ0 वीरेन्द्र स्वरुप पब्लिक स्कूल, कैंट में अपना वार्षिकोत्सव कुछ अलग अंदाज में मनाया गया। कार्यक्रम के दो भाग रखे गये थे प्रथम भाग 11 बजे से 1 बजे तक व द्वितीय भाग 2 बजे से 4 बजे तक के बीच सम्पन्न हुआ।

इसमें इस बार विभिन्न देशी व विदेशी प्रमुख नृत्यों के साथ स्कूल मैदान पर विभिन्न विषयों की प्रदर्शनी स्टॉल भी लगाये गये थे।कार्यक्रम का शुभारंभ एन एस आई के डायरेक्टर प्रोफेसर नरेन्द्र मोहन जी व प्रधानाचार्या डॉ० सुषमा मण्डल ने स्कूल के संस्थापक स्व० श्री रागेन्द्र स्वरुपजी के चित्र पर मालार्पण कर व दीप प्रजज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में छिपी प्रतिभा का पर्दशन करने के लिए स्कूल उचित प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा है, इसके लिए स्कूल को बधाई। कार्यक्रम का द्वितीय भाग जो कि दो बजे से चार बजे तक था में विशिष्ट अतिथि श्री शिवाजी शुक्ल डी०सी०पी० कानपुर नगर व डॉ० वीरेन्द्र स्वरूप मेमोरियल ट्रस्ट की सचिव डॉ० अलक्षेन्द्र स्वरूप, डॉ० मिनी स्वरूप, श्रीमती नेहा स्वरूप च सुश्री नाकांक्षा स्वरूप मौजूद थे। सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत स्कूल की प्रधानाचार्या डॉo सुषमा मण्डल ने पौधे (संपलिंग) भेंट कर किया। नृत्य की सर्वप्रथम प्रस्तुती श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी की वन्दना से हुई इसके उपरान्त मनीपुरी, उड़ोसी पंजाबी, राजस्थनी गुजराती, कत्थक, भरतनाट्यम जैसे देशी सालसा साम्बा स्पेनिश रशियन चीनी अमेरिकन डच करेबियन नृत्यों के साथ विशिष्ट प्रस्तुती आजादी का अमृत महोत्सव पेश की गई। इसमें स्कूल के लगभग 800 बच्चों ने भाग लिया। वहीं दूसरी तरफ अन्य बच्चे प्रदेशनी में जहाँ शरीरिक शिक्षा विभाग के विभिन्न स्टेडियमों के मॉडल योगा व मार्शल आर्ट लाइव प्रदर्शन आर्ट और क्राफ्ट के विभिन्न वर्क कामर्स का एटीएम साइस के वकिंग मॉडल स्पेश शटल, कंप्यूटर विभाग में रोबोट इतिहास विभाग में ममी भूगोल विभाग में ज्वालामुखी, अंग्रेजी व हिंदी में विषय की जानकारी फैशन डिजाइनिंग का रैंप वॉक मैथ्स की माथापच्ची जैसे विभिन्न मॉडलों मे बच्चे अपनी तैयारी को आगतुकों को समझा रहे थे। अभिभावक प्रदर्शनी के साथ-साथ स्वल्पाहार व फन जोन में विभिन्न खेलों का मजा भी ले रहे थे। इसे पूरे कार्यक्रम के सम्पन्न होने में 100 प्रतिशत बच्चों की ही भागीदारी सुनिश्चित हुई। अंत में सभी उपस्थित अथितियों को धन्यवाद स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ० सुषमा मण्डल ने किया प्रथम दिन के कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ। कल रविवार को किडरवर्ल्ड अपनी नन्हे मुन्नी के साथ कार्यक्रम को सम्पन्न करेगा।
Twitter