रोटरी क्लब ऑफ कानपुर, द गुड शेफर्ड चर्च ने गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए एक नेत्र चिकित्सा कैंप का आयोजन
      21 November 2022

अर्पित बाजपेई संवाददाता
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, कानपुर। रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव ने द गुड शेफर्ड चर्च इन इंडिया के साथ मिलकर गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए आज एक नेत्र चिकित्सा कैंप का आयोजन किया जिसमें १०५ मरीजों ने अपनी आंख का निरीक्षण करवाया । कैंप जवाहर लाल रोहतगी स्मारक नेत्र हॉस्पिटल के डॉक्टर की देख रेख में आयोजित किया गया। डॉक्टर के परामर्श पर मरीजों को दवाई एवं चश्मे भी वितरित किए गए। इसके अलावा करीब २०० लोगों को रीडिंग ग्लासेस भी दिए गए। आज के निरक्षण में से १२ मरीजों ऐसे पाए गए जिन्हें सर्जरी की जरूरत है। इन १२ लोगों का कल जवाहर लाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय में फिको विधि द्वारा कल ऑपरेशन किया जायेगा और एक हफ्ते के लिए मुफ्त दवा व निशुल्क फॉलो अप निरीक्षण किया जायेगा। इस अवसर पर क्लब के प्रेसिडेंट रोटेरियन पुनीत टंडन और फर्स्ट लेडी नीतू टंडन को बिशप द्वारा सम्मानित किया गया।

क्लब की सेक्रेटरी रोटेरियन नित्या चावला ने सभी आए लोगों को संबोधित किया और उन्हें सही मार्ग पर चलने की सलाह दी। क्लब के प्रेसिडेंट पुनीत टंडन ने आश्वासन दिया की रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव ने सदा समाज में सहायता के लिए कार्य किए हैं और आगे भी करते रहेंगे। इस अवसर पर डॉक्टर परवेज अहमद, सचिव, एसोसिएशन ऑफ ह्यूमन लाइफ केयर इंडिया; श्रीमती ज्योति शुक्ला, अध्यक्ष सपोर्ट फाउंडेशन; बिशप पंकज मलिक, गुड शेफर्ड चर्च इन इंडिया; एडवोकेट नम्रता दूबे, श्री राजेश दुबे, श्री राकेश महाजन, श्रीमति रचना महाजन आदि ने अपनी गरिमामई उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
Twitter