उत्तराखंड काव्य महोत्सव में प्रसिद्ध कवि अजित सिंह राठौर 'लुल्ल कानपुरी' साहित्य शिरोमणि सम्मान से सम्मानित
      23 November 2022

स्वैच्छिक दुनिया [ ब्यूरो ]
स्वैच्छिक दुनिया [ ब्यूरो ] , उत्तराखंड | काव्य महोत्सव रुद्रपूर उधम सिंह नगर जिसने दो बार लिम्का बुक रेकॉर्ड्स में अपनी उपलब्धि दर्ज करवाई है, संयोजक संचालक श्री विवेक चौहान बादल ने कानपुर के प्रसिद्ध हास्य व्यंग्य के कवि श्री अजीत सिंह राठौर लुल्ल कानपुरी को साहित्य शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया ।

आदरणीय लुल्ल कानपुरी को इस सम्मेलन में जितना प्रेम से सुना गया उतना किसी अन्य को नही वे शुरू से अंत तक लोगों को हँसते रहे उनकी विश्व प्रसिद्ध रेखागणित सुन कर देश भर से आये साहित्यकारों को सोचने पर मजबूर कर दिया ,मंच संचालन कर रहे श्री शर्मा जी सितारगंज में डिग्री कॉलेज में प्राचार्य के पद पर आसीन है वे तो दाँतों तले उंगली दबा देखते रहे जब लुल्ल कानपुरी ने दिल दिमाग दृष्टि का त्रिभुज क्लास रूम के दरवाजे के चौखट के चतुर्भुज में लटका रहता पढ़ा उनकी चूल्हा फूंकनी की कविता भी बड़े जोर से सुनी गई और भारी मात्रा में उपस्थित मातृशक्ति के द्वारा सराही गई ।
Twitter