राजकीय कन्या महाविद्यालय, सिकन्दरा (दौसा), राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन
      29 November 2022

अर्पित बाजपेई संवाददाता
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, राजस्थान। राजकीय कन्या महाविद्यालय, सिकन्दरा (दौसा), राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. अंकिता गुप्ता ने किया, जिसके तहत महाविद्यालय भवन एवं प्रांगण में स्वयंसेविकाओं ने श्रमदान किया।


कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉ. एस. डी. मीना ने बताया कि छात्राओं में तनाव को दूर करने के लिए समय प्रबंधन किया जाए, साथ ही छात्राओं में विनम्रता और सकारात्मकता का गुण होना चाहिए। डॉ. अजय कसाना ने ध्यान और योगा का दैनिक जीवन में महत्व समझाया। डॉ. पूर्णिमा श्रीवास्तव ने भी एन.एस.एस के महत्व और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। अंत में प्राचार्य डॉ. अखय राज मीना ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर श्री धर्मेन्द्र कुमार मीना, श्री सुमित कुमार शर्मा, श्री नीर सिंह गुर्जर, श्री गिर्राज प्रसाद शर्मा एवं श्री बाबू लाल प्रजापत उपस्थित रहे ।
Twitter