नाला बांध को लेकर हुई खूनी लड़ाई
      29 November 2022

ओ पी वर्मा पत्रकार
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, कानपुर। नाला बांध को लेकर हुई खूनी लड़ाई थाना सचेंडी ग्राम इटारा अंतर्गत का मामला।थाना सचेंडी कानपुर (आउटर) क्षेत्र ग्राम इटारा में अनुरुद्ध तिवारी S/O श्री अरूण तिवारी निवासी इटारा के है जो की इटारा के ही रहने वाले शमसेर सिंह उर्फ छुन्नू ने अरूण तिवारी के ऊपर गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया हमले के दौरान अरूण तिवारी ने अपने बचाव में अपना हाथ आगे कर दिया और तीन उंगली कट गई

आनन फानन में अरूण तिवारी थाने पहुंचे और थाने से सीधे मेडिकल के लिया भेजा गया और थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया और करवाही करने के दिए निर्देश ,,
पीड़ित की तहरीर प्रार्थना पत्र देने पर मुकदमा पंजीकृत धारा 323,506 हो गया है
अब देखने वाली बात ये है की सचेंदी थाना प्रभारी इस पर क्या कारवाही करते है।
Twitter