भावनाओं को अपने उद्देश्यों के ऊपर हावी ना होने दें : डॉ सुधांशु राय, कॅरियर काउंसलर
      07 December 2022

राजीव मिश्रा सम्पादक कानपुर
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के एंप्लॉयमेंट ब्यूरो द्वारा अभिनव सेवा संस्थान महाविद्यालय में बी.एड और एम.एड के छात्र-छात्राओं को सही मार्गदर्शन और सकारात्मक विजन प्रदान करने हेतु *मोटिवेशनल काउंसलिंग कार्यशाला* का आयोजन किया गया l

कार्यशाला का शुभारंभ मोटिवेशनल स्पीकर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय एंप्लॉयमेंट ब्यूरो प्रमुख डॉ सुधांशु राय महाविद्यालय प्रबंधक एस एन श्रीवास्तव एवं प्राचार्य डॉ एस बी सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया l

मुख्य अतिथि डॉ सुधांशु राय ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों के साथ चलना है तो सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना होगा l
उन्होंने कहा कि आप सभी को आने वाले दिनों में शिक्षक बनना है तो अपने अंदर आत्मविश्वास, धैर्य और प्रेजेंटेशन स्किल को विकसित करना होगा , उन्होंने प्रेजेंटेशन स्किल्स को विकसित करने के टिप्स भी दिए l

डॉ सुधांशु राय ने कहा कि शिक्षक रचनात्मक व्यक्तित्व होता है और समाज को एक नई दिशा प्रदान करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है l
विद्यार्थियों के रोल मॉडल के रूप में शिक्षक वर्ग ही सबसे ऊपर की श्रेणी पर आता है l

कार्यशाला में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने प्रश्न भी पूछे :
छात्र संदीप यादव ने पूछा *जब मोटिवेशन सेशन होता है तब जोश आ जाता है, परंतु दो दिन के बाद खत्म हो जाता है*
छात्रा ने पूछा
*मैं बहुत ही भावनात्मक हूं जिससे समय-समय पर मुझे परेशानी भी होती है*

जिसके जवाब में डॉ सुधांशु राय ने उपस्थित प्राचार्य और शिक्षकों से महाविद्यालय में मोटिवेशन क्लब बनाने का आग्रह किया जिससे विद्यार्थियों में निरंतरता बनी रहे l
छात्रा के सवाल पर उन्होंने कहा भावनाओं को कभी भी जीवन के उद्देश्यों पर हावी ना होने दें l

कार्यक्रम का संचालन बी.एड विभागाध्यक्ष शालिनी सक्सेना द्वारा किया गया l
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ एस बी सिंह सीमा निगम अनीता शुक्ला एंप्लॉयमेंट ब्यूरो के अजय जैन सहित समस्त शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l
Twitter