स्कूल ऑफ आर्ट ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज;सेज यूनिवर्सिटी भोपाल में मानवाधिकार (ह्यूमन राइट्स) पर पांच दिवसीय वैल्यू ऐडेड कोर्स का आयोजन
      10 December 2022

राजीव मिश्रा सम्पादक कानपुर
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो। स्कूल ऑफ आर्ट ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज;सेज यूनिवर्सिटी भोपाल में मानवाधिकार (ह्यूमन राइट्स) पर पांच दिवसीय वैल्यू ऐडेड कोर्स का आयोजन कराया गया।

जिसके लिए 58 छात्रों ने पंजीयन कराया। 5 दिनों अलग-अलग पहलुओं पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा व्याख्यान दिया गया। इस मौके की शुरुआत डॉ वीणा कुर्रे (हेड ऑफ स्कूल) के संबोधन से शुरू हुई तथा संचालन डॉक्टर शारिया अंजुम (असिस्टेंट प्रोफेसर) तथा स्वजल शर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर)द्वारा किया गया। इस। इस कोर्स द्वारा छात्रों को यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स, चिल्ड्रन एंड वूमेन राइट्स के बारे में अवगत कराया गया। पहला व्याख्यान डॉक्टर शारियां अंजुम द्वारा दिया गया। उन्होंने यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स तथा भारतीय संविधान के प्रावधान जो मानवाधिकार से संबंधित है, पर प्रकाश डाला।कोर्स के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने हर्ष व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे विषयों पर वैल्यू ऐडेड कोर्सेज कराने की इच्छा व्यक्त की। कोर्स के समापन पर सभी छात्रों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
Twitter