लघु फिल्म 'चलो रायबरेली', अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव खजुराहो में रिलीज
      11 December 2022

संवाददाता अर्पित बाजपई
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, खजुराहो। लघु फिल्म 'चलो रायबरेली', अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव खजुराहो में रिलीज। आरिणी चैरिटेबल फाउंडेशन के बैनर तले बनी एवं एशिया के सबसे बड़े गांव 'गहमर', में सूट की गयी लघुफिल्म 'चलो रायबरेली' का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में 9 दिसंबर को पाहिल वाटिका स्थित सत्यजीत राय सिनेमा में किया गया।

फिल्म का निर्देशन डॉ मीनू पाण्डेय ने किया है एवं प्रोड्यूसर एवं मुख्य कलाकार हैं डॉ प्रभात पांडेय।राजा बुंदेला द्वारा फिल्म की निर्देशक डॉ मीनू पाण्डेय एवं प्रोड्यूसर डाॅ प्रभात पांडेयको अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सम्मानित भी किया गया।ये एक कसबानुमा गाँव की कहानी है जहांँ अभी भी ज्यादातर लोग पढ़े लिखे नही हैं। फिल्म में लाइब्रेरी के बारे में जानकारी दी गई है कि किस प्रकार ग्रामीण लोग लाइब्रेरी जाकर जो निरक्षर है वे साक्षरता की कक्षा में जाते हैं और जो थोडे़ पढ़े लिखे हैं वे किताब पढना शुरू करते हैं इस तरह गांव में शिक्षा की अलख जगाती यह फिल्म ग्रामीण लाइब्रेरी की महत्व को बताती है। आरिणी चैरिटेबल फाउंडेशन बिगत कई वर्षों से साहित्य एवं समाजसेवा के कार्यों में संलग्न है। फिल्म बनाने का प्रथम प्रयास भी खजुराहो में खूब सराहा गया।
Twitter