चार राजकीय विद्यालयों ने परीक्षा केंद्र निरस्त करने के लिए दिया प्रत्यावेदन
      16 December 2022

संवाददाता अर्पित बाजपई
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, एटा। वर्ष 2022-23 की बोर्ड परीक्षा के लिए केन्द्र बने चार राजकीय विद्यालयों ने निरस्त करने को प्रत्यावेदन दिया है। बताया है कि उनके यहां भौतिक संसाधनों की कमी है।

परीक्षा आयोजन के लिए पर्याप्त स्टाफ भी नहीं है। इससे वह आवंटित किये गये परीक्षार्थियों को परीक्षा दिला सके। विद्यालय में भौतिक संसाधन उपलब्ध न होने पर भी राजकीय हाईस्कूल अढापुरा, राजकीय हाईस्कूल आलमपुर, राजकीय हाईस्कूल शहबाजपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज मोईददीनपुर को बोर्ड से परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है। परीक्षा केन्द्र बनाने की सूचना मिलने के बाद प्रधानाचार्यों ने डीआईओएस कार्यालय में केन्द्र निरस्त करने को प्रत्यावेदन दिए हैं। निर्धारित अवधि में प्राप्त हुए प्रत्यावेदन, आपत्तियों को डीआईओएस कार्यालय ने संबंधित तहसील के एसडीएम को सत्यापन के लिए दिए गए है, जिनकी सत्यापन आख्या प्राप्त होने के बाद इन परीक्षा केन्द्र बनाए गए विद्यालयों को निरस्त किया जाएगा। सत्यापन आख्या मिलने के बाद इसकी जानकारी बोर्ड को दी जाएगी। जहां से नये परीक्षा केन्द्र बनाये जायेंगे। बनाये जाने के मानक पूर्ण न करने के बाद भी बोर्ड से इनको परीक्षा केन्द्र बनाया गया। परीक्षा केन्द्रों को लेकर आए प्रत्यावेदन सत्यापन 16 तक बोर्ड से निर्धारित किये गये 101 परीक्षा केन्द्रों को लेकर 100 से अधिक आपत्तियां आयी है। जिनको सत्यापन के लिए संबंधित एसडीएम डीआईओएस कार्यालय के माध्यम से दिया गया है। उम्मीद जतायी जा रही है कि 16 दिसंबर तक सत्यापन कार्य पूर्ण कर वह आख्या देंगे। जिसके बाद 20 दिसंबर तक सत्यापन आख्या बोर्ड को भेजी जा सकेगी। जहां से परीक्षा केन्द्रों की अंतिम सूची जिले को भेजी जाएगी।
Twitter