स्पर्धा में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम
      16 December 2022

संवाददाता अर्पित बाजपई
स्वैच्छिक दूनिया ब्यूरो, रानीगंज। क्षेत्र के स्वामी करपात्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पूरे गोसाईं में गुरुवार को दो दिवसीय वार्षिक खेल समारोह का उद्घाटन हुआ। मुख्यअतिथि प्रो. पवन कुमार पचौरी और प्राचार्य प्रो. विजय मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण से कार्यक्रम की शुरुआत की।

बालिका वर्ग के 400 मीटर दौड़ में अमृता सरोज प्रथम और शिवानी यादव दूसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग के 400 मीटर दौड़ में अमजद खान प्रथम और आदर्श गौतम दूसरे स्थान पर रहे। जेवलिन थ्रो में सौरभ सिंह अव्वल रहे। डिस्कस थ्रो में प्रिया यादव, गोला फेंक में मीनल पांडेय और भाला फेंक में निकिता सिंह प्रथम रहीं। प्रो. एसएन यादव, डॉ. गंगाराम वर्मा, डॉ. नीलिमा सिन्हा, डॉ. संजय कुमार, डॉ.अजय यादव, डॉ. संदीप वर्मा, डॉ. ज्योति शुक्ला, डॉ. शालिनी, डॉ. आलोक रंजन, अमर बहादुर, मोहित , अब्दुल माबूद शामिल रहे। स्वागत क्रीड़ा सचिव डॉ. अंशुमान सिंह ने किया। संचालन डॉ. श्रद्धा सिन्हा ने किया।
Twitter