प्रतियोगिताओ में जीते छात्रों के सात पदक
      17 December 2022

संवाददाता अर्पित बाजपई
स्वैच्छिक दूनिया ब्यूरो, मथुरा। बीएसए कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी के छात्रों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुये संस्थान के लिए टैक्निकल लिटरेरी एंड मैनेजमेन्ट फेस्ट की अलग-अलग प्रतियोगिताओ में सात गोल्ड, रजत एवं कांस्य पदक जीते हैं।

फेस्ट टीम मैनेजर असिस्टेंट प्रो. रंजीत सिह ने बताया कि डा. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्नीकल यूनीवर्सिटी लखनऊ द्वारा एफईटी इंजीनियरिंग कॉलेज आगरा में जोनल टेक फेस्ट का आयोजन हुआ। इसमें जॉन (आगरा, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी तथा मथुरा) के विभिन्न कॉलेज ने भाग लिया। बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने सात पदक जीते। इसमें ड्रोन फ्लाइंग में गोल्ड मेडल, रोबो रेस, प्रोजेक्ट एक्जीवीशन में सिल्वर तथा इन्नोवेशन आन्टपिनर, दम सिराज, वेस्ट सोट ऑन द स्पॉट तथा जंकियार्ड वार में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कॉलेज की शान बढ़ाई है। इलैक्ट्रोनिक्स विभाग के तृतीय वर्ष के छात्र प्रणव अग्रवाल एवं कृष्ण मोहन प्रजापति द्वारा बनाये ड्रोन को गोल्ड मेडल देकर स्टेट लेवल की प्रतियोगिता के लिए चयनित किया है। इस दौरान कालेज के चेयरमैन इंजीनियर मट्टोमल अग्रवाल, वाइस चेयरमैन एडवोकेट अरविन्द अग्रवाल व निदेशक प्रोफेसर डा. श्याम सुन्दर अग्रवाल ने विजेता छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्रों की छिपी हुयी प्रतिभा सामने आती हैं।
Twitter