स्वर्णिम भविष्य का सुनहरा संसार लेकर आया भारत स्काउट और गाइड
      17 December 2022

संवाददाता अर्पित बाजपई
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, कानपुर। स्वर्णिम भविष्य का सुनहरा संसार लेकर आया भारत स्काउट और गाइड ।प्रादेशिक मुख्यायुक्त और लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार के कर कमलों से नवनिर्मित स्काउट भवन का उद्घाटन संपन्न हुआ।

बी एन एस डी शिक्षा निकेतन और इण्टर कालेज के बच्चों ने कलर पार्टी एवं बैंड पार्टी की मधुर धुन पर मुख्य अतिथि का स्वागत व अभिनन्दन किया।ज्वाला देवी की बच्चियों ने गाइड कैप्टन गार्गी सिंह के नेतृत्व में मनमोहक रंगोली से प्रांगण को सजाया।
डॉ. प्रभात कुमार के साथ,प्रादेशिक आयुक्त राजेश मिश्रा,प्रादेशिक सचिव आनंद सिंह रावत, जेडी मनोज द्विवेदी,डीडीआर प्रेम प्रकाश मौर्य, डीआईओएस द्वितीय मुन्नीलाल और विभिन्न विद्यालयों से आए अतिथियों को के के गर्ल्स इंटर कालेज की लड़कियों ने सरस्वती वंदना द्वारा और आर्य कन्या इंटर कालेज की बेटियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर समां बांधा। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त,कानपुर और चित्रकूट मंडल पूनम संधू ने किया। आए हुए अतिथियों का आभार जिला आयुक्त डॉ. गिरीश मिश्रा ने किया।
स्काउट भवन जीवंत और इंद्रधनुष सा कई रंगों से शोभायमान दिखा।प्यारे ,उत्साहित बच्चे,समर्पित, प्रधानाचार्य,कर्मशील स्काउट मास्टर,गाइड कैप्टन और हर कदम पर स्काउटिंग को आगे बढ़ाने वाले जिले के पदाधिकारी ,वाह क्या अद्भुत एकता,प्रसन्नता गोचर हुई। इस पूरे आयोजन की सफलता का श्रेय जिला मुख्यायुक्त आर सी शर्मा,जिला आयुक्त डॉ. गिरीश मिश्रा,सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त पूनम संधू,सहायक सचिव, एस एन शर्मा, सर्वेश तिवारी,जिला संगठन आयुक्त त्रिवेंद्र कुमार ,वरिष्ठ प्रशिक्षक लाल जी यादव और कार्यालय अधीक्षक शिव प्रसाद अवस्थी ने सक्रिय भूमिका का निर्वाहन किया।
Twitter