बीएनएल स्कूल में छात्रों का किया गया सम्मान
      18 December 2022

संवाददाता अर्पणा सेंगर
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, मैनपुरी। नगर के बीएनएल सीनियर सेकेंड्री स्कूल में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में एक दिन पूर्व जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्कूल के छात्र-छात्राओं को मिष्ठान खिलाकर, मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान बच्चों को विज्ञान की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में बीएनएल सीनियर सेकेंड्री स्कूल की ओर से कक्षा दस के छात्र सार्थक पांडेय और छात्रा काजल कश्यप ने प्रतिभाग किया था। प्रदर्शन में दोनों ही छात्रों ने ईको सिस्टम में रीस्टोरिंग से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किया। इस मॉडल को खूब सराहा गया और प्रदर्शनी में दोनों ही छात्रों ने द्वितीय स्थान पाकर अपने स्कूल, माता-पिता व गुरुजनों का नाम रोशन किया। शनिवार को स्कूल में निदेशक डा. नीनेश यादव ने छात्रों का तिलक कर मिष्ठान खिलाया। उन्हें मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए और मंडल स्तरीय प्रदर्शनी में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मागदर्शन किया। छात्रों के मॉडल को प्रस्तुत करने में शिक्षक कौशल कुमार, श्रुति मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, रंगीता ने अहम भूमिका निभाई। इन्हें भी निदेशक की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा. संजीव यादव, प्रधानाचार्य शैलेंद्र कमार मिश्रा, अनूप कुमार, ओपी शर्मा आदि मौजूद रहे।
Twitter