सनातन सेवा सत्संग
      18 December 2022

संवाददाता अर्पित बाजपई
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, कानपुर। रविवार सनातन सेवा सत्संग (पंजीकृत) द्वारा माघ मेला प्रयागराज में लगाये जाने वाले शिविर की एक आवश्यक बैठक संकट मोचन मंदिर बर्रा-1 (बरातशाला) में ओंकार जी शास्त्री जी की अध्यक्षता में सम्पन हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया विगत तीन वर्षों से संस्था सनातन धर्म के प्रचार प्रसार एवं लोक कल्याण के लिए प्रयागराज में माघ मेला के अवसर विभिन्न सनातनी धार्मिक आयोजन करती रही है, इस वर्ष भी दिनाँक 04 जनवरी 2023 से 05 फरवरी 2023(माघी पूर्णिमा) तक विभिन्न आयोजन किये जायेंगे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री सुधीर भाई मिश्र ने कहाकि संस्था का चतुर्थ माघ मेला महोसत्व का आयोजन प्रयागराज मेला क्षेत्र सेक्टर 5 में शिविर के लिए प्रशासन द्वारा भूमि का आवंटन किया गया है। संस्था द्वारा पांच दिवसीय गीता ज्ञान यज्ञ, चिन्मय मिशन के स्वामी गंगेशा नन्द जी द्वारा भक्ति योग एवं ज्ञान योग पर प्रवचन सुनने का संयोग है, देश के प्रख्यात विद्वानों द्वारा मानस सम्मेंलन, श्री गणपति महायज्ञ की वेदियों का पूजन तथा श्रीमद भागवत महापुराण सप्ताह यज्ञ, गुप्त नवरात्रि का अनुष्ठान घट स्थापना, काव्यपाठ, राष्ट्रीय ध्वजारोहण, सामुहिक यज्ञोपवीत संस्कार, नव दिवसीय रामकथा इत्यादि के साथ साथ 5 फरवरी 2023 को माघी पूर्णिमा को पूर्णाहुति एवं भण्डारा होगा। उपस्थित सभी लोगों से उक्त आयोजन में ज्यादा से ज्यादा सम्मिलित होने को कहा गया, जिसमें रहने एवं भोजन, जलपान की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। संस्था बिना मांगे कुछ भी सहयोग स्वीकार करती है। बैठक में सर्व श्री सर्वांग जी, लक्ष्मी नारायन त्रिवेदी, पवन तिवारी, सुभाष मिश्र, केशव गुप्ता, रामू मिश्रा, कपिल बाजपेयी, ज्ञानीष मिश्र, श्रीमती सरला गुप्ता, राकेन्द्र मोहन तिवारी, आर0के0 दुबे, आचार्य रामकृष्ण तिवारी, राधारमण तिवारी, अखिलेश शुक्ला, गंगाराम पाल, अवधेश तिवारी, अनुराग बाजपेयी, हरिगोविंद गुप्ता, के0 बी0 मिश्र, सी0 बी0 त्रिपाठी, प्रदीप शुक्ला, शिवकुमार दीक्षित, शिवप्रकाश अग्निहोत्री, उदय नाथ मिश्र, अवधेश नारायण त्रिपाठी, गौरीशंकर मिश्र, रवि शंकर त्रिपाठी, श्याम बाबू शुक्ला, हरि स्वरूप शुक्ला, रवि शंकर पांडेय, वीनू दीक्षित, हरिओम गुप्ता, राजेन्द्र यादव आदि प्रमुख रूप से रहे।
Twitter