विद्यार्थियों को बताए भविष्य के विकल्प
      19 December 2022

राकेश तिवारी
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, आगरा। गायत्री पब्लिक स्कूल में करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। स्कूल की शास्त्रत्त्ीपुरम शाखा ने दसवीं के छात्रों के लिए कार्यशाला आयोजित की गयी। शुभारंभ प्रबंधक प्रद्युम्न चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य मोनिका सिंह, उप प्रधानाचार्या रिंकू जैन ने किया।

प्रद्युम्न चतुर्वेदी ने कहा कि बच्चों की रुचि एवं योग्यता के अनुसार विषय चयन करने की स्वतंत्रता देनी चाहिए। नौकरियों के असीमित विकल्पों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि पीसीएम, पीसीबी, कॉमर्स एंड ह्यूमैनिटीज में इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट और पब्लिक सर्विस ही केवल करियर विकल्प नहीं है बल्कि कई अन्य रास्ते भी हैं। जैसे कि पीसीएम का चयन करने वाले छात्र वैज्ञानिक, बीसीए, एमसीए, होटल मैनेजमेंट, रिसर्च वर्क, मर्चेंट नेवी, एथिकल हैकर आदि के क्षेत्र में जा सकते हैं। पीसीबी चयन करने वाले छात्र एमबीबीएस के अतिरिक्त बी-फार्मा, अनुसंधान कार्य, ऑप्टोमेट्री, ऑडियोलॉजी, दंत चिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट, क्लीनिकल साइकाट्रिक बन सकते हैं।
Twitter