बेटियां परिवारों को शिक्षित करने का कार्य करती हैं
      19 December 2022

संवाददाता अर्पित बाजपई
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, शाहजहांपुर, संवाददाता। डा.सुदामा प्रसाद बाल विद्या मन्दिर कन्या इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव रेती रोड स्थित विद्यास्थली में हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि डीएम उमेश प्रताप सिंह ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

डीएम ने हिन्दी भाषा के महत्व को बताते हुए कहा कि कहा बालिका शिक्षा एक नहीं वरन दो परिवारों को शिक्षित कर उन्हें समाज में रचनात्मक योगदान के लिए तैयार करती है। तत्पश्चात पर्यावरण संरक्षण, डांडिया नृत्य, राजस्थानी नृत्य, बाल श्रम नाटक, योगा जिम्नास्टिक रासलीला, पंजाबी नृत्य तथा शहीदों की शहादत नाटक प्रस्तुत किया गया। विशिष्ट अतिथि डीआईओएस शौकीन सिंह यादव व एडीएम रामसेवक द्विवेदी रहे। एडीएम ने विद्यालय को जनपद की धरोहर बताया तथा सभी शिक्षिकाओं एवं प्रधानाचार्या की प्रशंसा की। विद्यालय अध्यक्ष सन्तोष कुमार पाण्डेय, प्रबन्धक राजेश कुमार शर्मा, प्रबन्ध समिति सदस्य आलोक पाण्डेय, अजय वर्मा, शशिबाला गुप्ता, रमा बाजपेयी, अमीर सिंह, तराना जमाल,इन्दु अजनबी,नीलम सक्सेना, मधुमिता डे, नीलम विश्नोई गीतिका, सुनीला, विनीता, संगीता, सरिता, निताशु, प्रज्ञा मिश्रा आदि मौजूद रहे। संचालन अर्चना सक्सेना ने किया। प्रधानाचार्या डा. राखी मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।
Twitter