राजकीय कन्या महाविद्यालय सिकंदरा की बालिकाओं ने राजस्थान सरकार की संवाद एवं प्रदर्शनी स्थल का अवलोकन
      19 December 2022

संवाददाता अर्पित बाजपई
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, राजस्थान।राजकीय कन्या महाविद्यालय सिकंदरा की बालिकाओं ने प्राचार्य डॉ अखय राज मीणा के नेतृत्व में सिकंदरा थाने के पास लग रही राजस्थान सरकार की संवाद एवं प्रदर्शनी स्थल का अवलोकन किया।

इस दौरान डॉक्टर मीणा, श्री कन्हैया लाल बेरवा श्री चतुर्भुज यादव तथा तथा जिला स्कूटी योजना नोडल अधिकारी डॉ पवन साहनी ने राजस्थान सरकार द्वारा संचालित उच्च शिक्षा विभाग संबंधी राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस, देवनारायण मेधावी छात्रा स्कूटी एवं पुरस्कार वितरण योजना ,कालीबाई स्कूटी योजना आदि योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। श्री कन्हैया लाल बेरवा तथा डॉ पूर्णिमा श्रीवास्तव ने प्रदर्शनी स्थल पर उपस्थित रहकर दर्शनार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग की योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की। श्री नीर सिंह गुर्जर भी इस अवसर पर प्रदर्शनी स्थल पर छात्राओं के साथ आए। राजकीय कन्या महाविद्यालय सिकंदरा में राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में जन जागरूकता के लिए 17 दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है जिनमें प्रथम दिन से प्रथम दिन मौखिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। 100 से अधिक छात्राओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा सवा सौ के करीब छात्राओं ने प्रतियोगिता के आयोजन में भाग लिया।
Twitter