राजकीय कन्या महाविद्यालय दूदू में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
      21 December 2022

संवाददाता मुकेश कुमार
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, राजस्थान।आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार राज्य सरकार के गौरवपूर्ण 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक 19 से 26 दिसंबर 2022 तक राजकीय कन्या महाविद्यालय दूदू में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है ।

प्राचार्य डॉ मुकेश शर्मा ने छात्राओं को बताया की राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं यथा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ,मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना, खाद्य सुरक्षा एवं पालनहार योजना ,राजस्थान जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से हम सभी को अवगत होना आवश्यक है जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके| विद्यार्थियों ने सभी जानकारियों को रुचि पूर्वक सुना |
राजस्थान सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के आधार पर लिखित परीक्षा का आज आयोजन किया गया जिसमें 30 अति लघु उत्तर आत्मक प्रश्न हल करने थे। दिनांक 19-12 -2022 की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बिना सैनी द्वितीय स्थान कसक एवं तृतीय स्थान विधि गॉड ने प्राप्त किया
डॉ रजनी शर्मा ने सप्ताह भर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं आशु भाषण निबंध प्रश्नोत्तरी आदि की जानकारी छात्राओं को प्रदान करी।
डॉ सुमन सिंह वह डॉक्टर उमा बारेठ ने लिखित परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन मैं सहयोग किया। सभी प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
Twitter