एथलेटिका-2022 में दौड़े एथलीट, जमकर बरसे मेडल
      21 December 2022

सर्वेश दीक्षित
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, अलीगढ़। आईआईएमटी कॉलेज द्वारा आयोजित एथलेटिका 2022 का का समापन अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम में मंगलवार को हो गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने सरस्वती की प्रतिमा पर माला पहनाकर शुभारंभ किया।

एथलेटिका 2022 में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर में एथलीटों ने जमकर दौड़ लगाई।

डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि कि पढ़ने लिखने के साथ खेलों में भी बच्चों को खेलों में हिस्सा लेने को बढ़ावा दे रहा है। खेलों में भाग लेने से शरीर का विकास होता है और शरीर में तेज दिमाग विकसित होता है। इस अवसर पर अतिथियों के स्वागत में शांतिनिकेतन वर्ल्ड स्कूल, आईआईएमटी कॉलेज की और मदर टेरेसा कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीं विशिष्ट अतिथियों में जिला क्रीड़ा अधिकारी राममिलन, पूर्व आयोग सदस्य डॉ. हमवीर सिंह, शिक्षाविद डॉ. रक्षपाल सिंह, डॉ. गजेंद्र सिंह ने शिरकत की। आईआईएमटी के प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत ने सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।कार्यक्रम के समन्वयक कुलदीप गौड़ का आयोजन को सफल बनाने में बड़ा योगदान रहा। इस दौरान शमशाद निसार, मनोज चौधरी, योगेन्द्र शर्मा, आरजे दीपक, जितेंद्र कुमार, अमर चंद्रा, साकेत, अभिलाष, उमेश, सुदीप मौजूद रहे।
Share
Copy url
Save
Font Size
D’load Image
Image
Text
Listen
एथलेटिका-2022 में दौड़े एथलीट, जमकर बरसे मेडल
21/12/2022

एथलेटिका-2022 में दौड़े एथलीट, जमकर बरसे मेडल
अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स जिला स्टेडियम में मंगलवार को आईआईएमटी कॉलेज की ओर से आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में बोरा दौड़ में प्रतिभाग करती महिला खिलाड़ी।
प्रतियोगिता में ये बने प्रथम विजेता
● 100 मीटर दौड़ सीनियर बालक में प्रथम मोहन कुमार, जूनियर में सौरभ कुमार

● 100 मीटर सीनियर बालिका में प्रथम शिवानी चौधरी, जूनियर में तनु ठाकुर

● 200 मीटर जूनियर बालिका में प्रथम तनु ठाकुर, सीनियर में वंदना सिंह

● 200 मीटर बालक वर्ग प्रथम मोहन कुमार, जूनियर में प्रथम संजय कुमार

● 400 मीटर बालक वर्ग सीनियर प्रथम वीरेश माथुर जूनियर में प्रथम रूपेंद्र

● 400 मीटर बालिका प्रथम रागिनी वर्मा, जूनियर में प्रथम शिवानी

● 1500 मीटर जूनियर बालिका वर्ग प्रथम अंजलि, सीनियर में ममता

● 1500 मीटर बालक जूनियर में प्रथम विकास कुमार, सीनियर में सूर्यकुमार

● हाई जंप बालिका जूनियर में प्रथम तनु, सीनियर में तमन्ना

● हाई जंप बालक सीनियर में प्रथम पिंटू चौधरी, जूनियर में अमित

● लॉन्ग जंप जूनियर प्रथम उमा लॉन्ग जंप सीनियर में वंदना सिंह

● लॉन्ग जंप बालक जूनियर में प्रथम हुकेश सीनियर में प्रथम ललित कुमार

● शॉट पुट जूनियर वर्ग में प्रथम लाखन सिंह, सीनियर में सुमित,

● थ्रो फेक बालिका जूनियर में प्रथम काजल, बालक वर्ग प्रथम नरेश
Twitter