11 क्विंटल से ऊपर प्रतिबंधित कैरीबैग पकड़े
      23 December 2022

किशोर मोहन गुप्ता
कानपुर, नगर निगम प्रवर्तन अधिकारी कर्नल आलोक नारायण के नेतृत्व में प्रवर्तन दल द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर देर रात नाके लगाए गए।

चेकिंग में एक लोडर संख्या यूपी 78जीएन 9130 जरीब चौकी पर पकड़ा गया जो 560 किलो प्रतिबंधित कैरीबैग जनरलगंज ले जा रहा था। जूही पुल पर लगी टीम ने एक ई रिक्शा संख्या यूपी 78डीटी 2336 पकड़ा जो 25 बोरियों में 625 किलो कैरीबैग लेकर घंटाघर जा रहा था।

रात में दोनों वाहनों को माल समेत नगर निगम परिसर में खड़ा कर दिया। दिनांक 22 दिसंबर दोनों गाड़ियों की *कुल 1185 किलो* प्रतिबंधित पॉलीथीन को जब्त कर पनकी कूड़ा प्लांट भिजवा दिया गया।

राजस्व निरीक्षक अरविंद मिश्रा द्वारा गाड़ी वा माल मालिकों से *कुल 75,000 रुपए जुर्माना* वसूला गया।

इस अभियान में प्रवर्तन दल के सूबेदार अवधेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र स्वरूप, रामेंद्र सिंह, हवलदार धनंजय, जितेंद्र सिंह, रामनरेश, इंद्रजीत, भूपेंद्र, राजेश, राज नारायण, जितेंद्र बहादुर इत्यादि शामिल रहे।
Twitter