पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के 120वे जन्मदिन दिवस प्रतिमा स्थल घंटाघर चौराहा पर विधि विधान से हवन व संगोष्ठी का अयोजन
      23 December 2022

राजीव मिश्रा संपादक
23 दिसंबर 2022 कानपुर राष्ट्रीय लोक दल व चौधरी चरण सिंह स्मारक समिति ने संयुक्त तत्वाधान में किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के 120वे जन्मदिन दिवस प्रतिमा स्थल घंटाघर चौराहा पर विधि विधान से हवन हुआ पुष्पांजलि कर संगोष्ठी कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा कर मनाया गया साथ ही साथ गंगा बैराज पर भी प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ! श्री अमिताभ बाजपेई क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि चौधरी साहब खादी ग्राम उद्योग के पक्षधर थे वह कहते थे कि आज देश में बेरोजगारी की भारी समस्या की उन्होंने लघु कुटीर उद्योग को प्रोत्साहन देने की नीति पर बल दिया था ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके साथ ही साथ उन्होंने कृषि और किसान की हालत में सुधार की भी हिमायत करते थे कि जब तक किसानों की कृषि में आए नहीं बढ़ेगी तब तक औद्योगिक उत्पादन की खपत उसका संभव नहीं है चौधरी साहब की प्रशासन क्षमता सीमित थी ! ! श्री सुरेश गुप्ता प्रांतीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल ने कहा कि चौधरी साहब ने अपने मुख्यमंत्री काल में किसानों को जोत बही दिलवाई जिससे उनके भूमि संबंधित रिकार्डो में गड़बड़ी न हो सके तथा नहर की पटरियों पर ग्रामीणों के चलने पर लगे रोक को ब्रिटिश कालीन कानून को समाप्त कराया चौधरी साहब देश में गरीबों किसानों के रहनुमा रहे! ! ! श्री चंकी गुप्ता प्रदेश सचिव समाजवादी युवजन सभा कहा कि चौधरी साहब ने अपने प्रधानमंत्री काल में अल्पसंख्यकों के संवर्धन हेतु अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया! एकाधिकार घरानों पर लाइसेंस आवंटन पर प्रतिबंध लगाई 120 ऐसी वस्तुएं थी जो लघु उद्योग ग्राम उद्योग में बन सकती थी उन्हें बड़े घरानों से उत्पादन करने का मना करने का आदेश निकाला ! श्री प्रदीप यादव अध्यक्ष जनता दल ने अपने संबोधन में कहा कि चौधरी साहब किसानों की लड़ाई के साथ-साथ सर्वहारा की भी लड़ाई लड़ते थे चाहे वह जिस जाति धर्म का हो उन्होंने मंडल आयोग के साथ-साथ गरीबों के लिए काफी कार्य किए अपने मुख्यमंत्री काल में सरकारी काम काज में हिंदी का शत प्रतिशत तथा 23 तहसीलों में जो मुस्लिम बहुल्य थी वहां पर सरकारी गजट उर्दू में उपलब्ध कराने की व्यवस्था की श्री यादव ने कहा कि आज जो पिछड़ी जाति के नेता अपना राजनैतिक डंका बजा रहे हैं वह सब चौधरी साहब की देन है ! कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुरेश गुप्ता ने कियाकार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का चिंकी गुप्ता प्रदेश सचिव य युवजनसभा ने अंग वस्त्र पहना कर सम्मान किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहम्मद इमरान संतोष द्विवेदी मोनू गुप्ता पार्षद सोमेंद्र शर्मा कुलदीप सक्सेना श्याम देव सिंह शमशाद खान भैयालाल पुरी मुरली यादव राजेंद्र यादव राजेंद्र जायसवाल संजय शुक्ला आकाश यादव अनिल सोनकर नसीम रजा रतिराम यादव रवि निषाद दीनानाथ द्विवेदी मोहम्मद नासिर न दीपक निषाद मोहम्मद नसीम दीपक शर्मा शाकिर अली आशीष कुमार रिजवान अली मोहम्मद वसीम सुनील चौधरी सुनील कुमार सुषमा कुमारी रोशनी वर्मा आदि प्रमुख थे
Twitter