कोरोना की नई लहर की आहट के बीच सक्रिय हुई टीम मानवता
      28 December 2022

सुनील चिंचोलकर, छत्तीसगढ़
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। कोरोना के नये वेरिएंट आने की चेतावनी और गाइडलाइन जारी होने के बाद बिलासपुर की सक्रिय समाज सेवी संस्था टीम मानवता ने वैक्सीनेशन को लेकर एक नई पहल शुरू की है। जिन्हें वैक्सीन का पहला, दूसरा या बूस्टर डोज नहीं लगा है, वे टीम मानवता से संपर्क कर् सकते हैं। टीम मानवता के सदस्य घर पहुंचकर वैैक्सीनेशन की सुविधा प्रदान करेंगे।

टीम मानवता ने सलाह दी है कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन ही सबसे कारगर उपाय है। इसके लिए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें। मास्क लगाएं और 2 गज दूरी बनाकर रखें। किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचें। वेक्सीनेशन के लिए जरूरतमंद टीम मानवता के सदस्यों प्रिन्स वर्मा, मनोज सोनी,अभिषेक और सुधीर से मोबाइल नंबर 9993869984 व 7869311311 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।
Twitter