दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज के उर्दू विभाग द्वारा एक वाद -विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
      29 December 2022

सुजीत कुमार
स्वैच्छिक दुनिया। दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज के उर्दू विभाग द्वारा एक वाद -विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय हिजाब अहमियत फायदे नुकसान प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि डॉ हिना जहीर एवं विशिष्ट अतिथि डॉ साधना सिंह पूर्व प्राचार्य एवं डॉ निवेदिता टंडन अंग्रेजी विभागाध्यक्ष थी कार्यक्रम का आरंभ विभाग अध्यक्ष डॉ नगीना जबी ने सभी अतिथियों का स्वागत करके किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ नगमा परवीन ने किया महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अर्चना वर्मा ने छात्राओं को अपना आशीर्वचन देते हुए कहां हिजाब को किसी धर्म विशेष से न जोड़ा जाए हिजाब हमारी संस्कृति और हमारी विरासत है हमें इजाब के गलत इस्तेमाल से भी बचना चाहिए प्रतियोगिता में उर्दू विभाग की लगभग 21 छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मुख्य अतिथि डॉ हिना जाहिर में अपने वक्तव्य में कहा की इस्लाम धर्म में किसी तरह का कोई जबर नहीं है या जबरदस्ती नहीं है हिजाब आपकी इच्छा पर है आप इस्लाम को समझिए कुरान को समझिए और उसके बाद स्वयं यह फैसला करिए कि आपको हिजाब करना चाहिए या नहीं अपनी बात में डॉ जहीर ने यह भी कहा हिजाब सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी है डॉ साधना सिंह ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा सबसे पहले हमें यह देखना चाहिए के हम क्या चाहते हैं और हम अपने लिए कैसे बेहतर कर सकते हैं दूसरों के बनाए हुए रास्ते पर चलने के बजाय हमें अपना रास्ता खुद तलाश करना चाहिए प्रतियोगिता में एम ए फाइनल की शबरोज को हिजाब के हक में बोलने के लिए पहला इनाम दिया गया और विरोध में बोलने के लिए रेशमा खातून को पहला पुरस्कार मिला सानिया को एम . फाइनल हिजाब के हक में बोलने के लिए दूसरा इनाम दिया गया विरोध में बोलने के लिए एम ए . फाइनल की शाहाना ने दूसरा इनाम दिया गया तृतीय स्थान पर 2 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया जिनमें तंजिला हफीज एवं सानिया अहमद एवं विरोध में बोलने के लिए मरियम खान को तीसरा इनाम मिला साथ ही 20 दिसंबर को होने वाली निबंध प्रतियोगिता में एम ए प्रथम वर्ष की रेशमा खातून को पहला स्थान शबरोज को दूसरा एवं निदा खातून को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ प्रतियोगिता में उर्दू विभाग के प्रवक्ता डॉ खुशनुमा अली का विशेष सहयोग रहा डॉपप्पी मिश्रा डॉ आशा रानी पांडे डॉ मुकुलिका हितकारी डॉ सुमन सिंह डॉ विनीता श्रीवास्तव आदि ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई अंत में आए हुए अतिथियों का धन्यवाद उर्दू विभाग के प्रवक्ता डॉ हिना अफशा ने किया
Twitter