माघ मेला प्रयागराज में सनातन सेवा सत्संग कानपुर का शिविर आयोजन
      03 January 2023

राजीव मिश्रा संपादक
स्वैच्छिक दुनिया। 2 जनवरी को सनातन सेवा सत्संग की बैठक बर्रा भाग 2 स्थिति अध्यक्ष जी के आवास पर सायं श्री अशोक शास्त्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य सुधीर भाई मिश्र ने बताया कि आगामी 4 जनवरी से प्रयागराज माघ मेला में कल्पवास का चतुर्थ आयोजन भूमिपूजन व सनातन ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि 7 जनवरी से 11 जनवरी तक प्रतिदिन 1 से सायं 5 बजे तक चिन्मय मिशन के पूज्य स्वामी गंगेशानन्द जी द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता के भक्ति योग, कर्मयोग पर प्रवचन किया जाएगा, 12 एवं 13 जनवरी को मानस सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें विषय *रामहि केवल प्रेम पियारा तथा बोले बिहसि महेश तब ज्ञानी मूढ़ न कोई है। 14 जनवरी को कलश यात्रा व यज्ञ वेदियो का पूजन किया जाएगा, 16 जनवरी से 5 फरवरी तक विश्वकल्याण हेतु श्री गणपति महायज्ञ प्रसिद्ध आचार्य ओंकार जी शास्त्री जी के संरक्षण में किया जाएगा। 15 जनवरी से 21 जनवरी तक नित्य प्रतिदिन 1 से सायं 5 बजे तक भागवत महापुराण सप्ताह प्रख्यात भगवताचार्य रामकृष्ण तिवारी जी द्वारा सम्पन्न होगा।

सचिव लक्ष्मी नारायण त्रिवेदी ने बताया कि 22 जनवरी से गुप्त नवरात्री अनुष्ठान, दुर्गा सप्तशती पाठ तथा 23 जनवरी को विवाह योग्य युवक/युवतियों के अभिवावकों द्वारा परिवार परिचय सम्मेलन होगा।
हास्य कवि संजीव मिश्र ने बताया कि 24 जनवरी को 1 से सायं 5 बजे तक गंगा जमुनी तहजीब से कानपुर एवं प्रयागराज के कवियों द्वारा आध्यात्मिक कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। संयोजक सुभाष मिश्र ने कहा कि 26 जनवरी को प्रातः 8 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण तथा बसंतपंचमी पर सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार प्रातः 11 बजे से सम्पन्न कराए जाएंगे।
श्रीमती सरला गुप्ता ने बताया कि 27 जनवरी से 4 फरवरी तक श्रीराम कथा की अमृत वर्षा गाजीपुर के प्रसिद्ध कथावाचक प0 लक्ष्मी कांत जी द्वारा संपादित की जाएगी पूर्णाहुति भंडारा 5 फरवरी माघीपूर्णिमा को होगा।
कोषाध्यक्ष पवन तिवारी ने बताया कि संस्था का शिविर सनातन सेवा सत्संग कानपुर के नाम से पुल न0 5 से ओल्ड जी0 टी0 मार्ग अन्नपूर्णा चौराहा मेन रोड पर गतवर्ष की आयोजित किया जा रहा है जिसकी सम्पूर्ण तैयारी की जा चुकी जिसमें भक्तजन सादर आमंत्रित हैं संस्था द्वारा निःशुल्क भोजन, चाय, जलपान, एवं ठहरने की उचित व्यवस्था की गयी है, जिन सज्जनों को अपने बच्चों का यज्ञोपवीत संस्कार करवाना हो अथवा संगम स्नान करने आना है वे सम्पर्क कर सकते हैं।
बैठक में प्रमुख रूप से सर्व श्री आर0के0 दुबे, के0 बी0 मिश्र, अखिलेश शुक्ल कामद, राकेन्द्र मोहन तिवारी, श्रीओम द्विवेदी, प्रदीप शुक्ला, अनुराग बाजपेयी, अवधेश तिवारी, हरिओम गुप्ता, बृजेश कुमार मिश्र, अनिल पाल, रामराज सिंह परिहार, श्याम बाबू शुक्ला, सुरेश चन्द्र द्विवेदी, डॉ0 कनकलता गौर, सुरेन्द्र कुमार शुक्ला, गंगा राम पाल आदि उपस्थित रहे।
Twitter