अखिल भारतीय श्री बाल्मीकि नवयुवक संघ द्वारा बाल्मीकि बाल्मीकि समाज को एकजुट करने के लिए मुद्दों में बैठक हुई
      03 January 2023

राजीव मिश्रा संपादक
दिनांक 2 जनवरी 2023 को आर्य नगर विधानसभा मोती मोहाल कच्ची सराय संतोष राज भारती के निवास पर बैठक संपन्न हुई गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई कानपुर नगर में हमारे बाल्मिक भाई हर पार्टियों में जुड़े हुए लेकिन अपनी बात को मजबूती से सरकार के सामने नहीं रख पाते जैसे कि गोल चौराहे फल मंडी भगवान वाल्मीकि का मंदिर तोड़ दिया गया भू माफियाओं द्वारा एक तरफ दुकनिया पुरवा वाल्मीकि समाज का अखाड़ा बना हुआ है अखाड़े के सामने खिड़की खोल कर एसी लगा दिए गया है दीवाल खोलकर हमारे लोगों की धरोहर पर कब्जा किया जा रहा है भू माफियाओं द्वारा ऐसे लोगों को खिलाफ उचित कार्रवाई कानपुर नगर निगम में सफाई कर्मचारियों को 3 भाग में बांट रखा है स्थाई कर्मचारी संविदा चयनित कर्मचारी ठेकेदारी मैं काम कराया जा रहा है 1998 से लेकर अब तक जिनके माता-पिता दोनों नौकरी करते थे उनकी एक नौकरी सरकार द्वारा रोक लगा दी गई है हमारी मांग है सभी विभागों में दोनों नौकरियों का आदेश करें मृतक आश्रित हमारा समाज अपने बच्चों की शिक्षा और बढ़ती महंगाई को देखते हुए हमारे माता-पिता की दोनों नौकरियां दी जाए मरने वाले परिवार के आश्रित को कानपुर नगर में बाल्मीकि डिग्री कॉलेज बनाया जाए कानपुर नगर की बस्तियों में बाल्मीकि कालोनियां बनाई जाएं कानपुर नगर में बाल्मीकि समाज की कितनी भी संपत्ति आ पड़ी हुई है उनको चिन्हित कर बाल्मीकि समाज के सुब्रत की जाए है और कई मुद्दों पर चर्चा हुई समाज की बैठक 110 वार्ड पर की जाएगी बैठक परम निर्णय भी लिए गए गोल चौराहा फल मंडी वाल्मीकि भगवान का मंदिर बनवाने के लिए वाल्मीकि समाज का सहयोग लिया जाएगा कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी सत्यनारायण गहरवार सुनील राजदान डब्ल्यू वाल्मीकि दीप बाल्मीकि शिवनाथ बाल्मीकि गुड्डू भाई राजकमल शैलेंद्र कुमार राहुल भारती संतोष राज भारती ( एस राज )चंद्रशेखर बाल्मीकि जीबी चंद्रगॉड संतोष (अली बाबा) पंडित जितेंद्र बाल्मीकि आदि लोग उपस्थित रहे
Twitter