विजन कानपुर 2047 शहरवासियों को अपने हुनर प्रकाशित करने का देगा प्लेटफार्म ई पत्रिका के माध्यम से : डॉ सुधांशु राय
      05 January 2023

स्वैच्छिक दुनिया (ब्यूरो)
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, कानपुर। विजन कानपुर 2047। कानपुर के नए स्वरूप के निर्धारण मे विजन कानपुर 2047 विभिन्न सेक्टर के साथ निरंतर संवाद आयोजित कर रहा है और समाज के हर वर्ग के साथ-साथ युवाओं और छात्र छात्राओं को भी अपने साथ जोड़ते हुए सेंचुरी क्लब की भी स्थापना की है l सामाजिक संगठन भी अपने स्तर पर समाज के हर वर्ग से संवाद स्थापित कर रहे हैं जिससे कानपुर को एक प्रभावशाली स्वरूप प्रदान किया जा सके।

विजन कानपुर 2047 के समन्वयक डॉ सुधांशु राय ने बताया कि विजन कानपुर ई-पत्रिका का प्रकाशन कराया जा रहा है और पत्रिका में कोई भी शहरवासी अपनी रूचि के अनुसार कानपुर के इतिहास, व्यवसाय, विजन, स्टार्टअप, महत्वपूर्ण तथ्य, साहित्य, संस्कृति, खेलकूद, रचनात्मकता, नवाचार कानपुर की शख्सियत , कानपुर में सर्वप्रथम गतिविधियां, कानपुर की विधाएं इत्यादि पर अपने लेख, कविताएं या अन्य आकर्षक तथ्य प्रकाशित करवा सकते हैं l उन्होंने बताया कि शहरवासी अपने लेख हिंदी या अंग्रेजी माध्यम में मेल आईडी visionknp2047@gmail.com पर 20 जनवरी 2023 तक उपलब्ध करवा सकते हैं l उन्होंने कहा विजन कानपुर@2047 मंडलायुक्त कानपुर डॉ राजशेखर जी की अध्यक्षता एवं उनके मार्गदर्शन में आगे बढ़ रहा है और आने वाले समय में पूरे देश एवं प्रदेश के लिए विजन कानपुर 2047 एक मॉडल के रूप में स्थापित होगा l डॉ सुधांशु ने कहा हर क्षेत्र एवं विधा में कानपुर की महत्वपूर्ण शख्सियते हैं , आज जरूरत है तो पूरे देश को उन शख्सियतों और विधाओं की पहचान दिलवाने की, जिसमें विजन कानपुर ई- पत्रिका महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी l
Twitter