ठंड का कहर जारी 22 की मौत
      05 January 2023

किशोर मोहन गुप्ता
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो , कानपुर। ठंड का कहर जारी 22 की मौत कार्डियोलाजी में 41 मरीज हुए भर्ती। सर्दी का सितम दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। बीते जीन दिनो में अब तक 22 लोगो की मौत हदयघात के कारण हो चुकी है और करीब 150 से ज्यादा मरीजो को भर्ती किया गया है।

ठंड का प्रकोप अभी 8 जनवरी तक रहेगा ऐसा मौसम विभाग का कहना है। हदय रोग संस्थान में प्रतिदिन 700 से 800 के बीच मरीज आ रहे है जिनका इलाज किया जा रहा है। एल पी एस हदय रोग संस्थान के निदेशक डा0 विनय कृष्णा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सर्दी में मरीजो की मौत का आंकडा बढ जाता है क्योंकि सदभर्् में हदयघात और हदय की नलियों में खून का गाढ़ा होना साथ ही बी पी का हाई होना हदय घात का प्रमुख कारण है। सर्दी के मौसम में खास तौर बुर्जुगो को एतिहात बरती चाहिए क्यों कि हदय घात का सबसे पहले शिकार वही होते है क्यों कि बढ़ती उम्र के साथ उनका खून गाढ़ा होने लगता है और हदय तक खून की रफ्तार धीमी पड जाती है जिससे हदय घात होता है और अगर अस्पताल लाने में जरा सी भी देर होती है तो मरीज को बचा पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। गुरूवार को कुल 723 मरीज ओपीडी में आए जिनमें से 41 मरीजो को भर्ती किया गया और 39 मरीजो का आपरेशन व जाचं की गई इसके साथ ही 7 लोगो की हदयघात के चलते मौत हो गई। सर्दी में बचाव नही किया गया तो यह आंकडा बढ़ भी सकता है।
Twitter