शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु शिक्षकों का हुआ सम्मान
      07 January 2023

रवि शर्मा
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो। चित्रकूट यू पी - अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान एवं शैक्षिक संवाद मंच की तरफ से रानीभट्ट, चित्रकूट में दिनांक 3 एवं 4 जनवरी २०२३ को दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया! इस अवसर संस्था ने शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया एवं विभिन्न जनपदों से आये शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे 40 शिक्षक/शिक्षिकाओं गिजू भाई बघेला शिक्षक सम्मान एवं श्रीमती रमाबाई दीक्षित स्मृति सम्मान 2022 से सम्मानित किया!

उक्त कार्यक्रम में प्रत्येक विद्यालय में आनन्दघर बनाने की संभावना पर भी विचार किया गया ! उक्त कार्यक्रम में कानपुर जनपद के चौबेपुर सेविलियन विद्यालय ख्वाजगीपुर में सहायक अध्यापिका पद पर कार्यरत श्रीमती अर्चना सागर को भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया ! उक्त कार्यक्रम मे कई पुस्तकों का विमोचन भी हुआ! उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात कृषि विज्ञानी पद्म भूषण श्री बाबूलाल दाहिया रहे! अन्य गणमान्य अतिथियों में श्री धाकड़ जी, श्री आलोक कुमार मिश्रा जी, श्री गोपाल जी एवं शैक्षिक विचार मंच के संस्थापक श्री प्रमोद दीक्षित मलय जी उपस्थित रहे! कार्यक्रम में शिक्षकों के साथ - साथ विद्वान लेखकों को भी सम्मानित किया गया !
Twitter