कोहरे को लेकर रहे सावधान - उप परिवहन आयुक्त
      07 January 2023

किशोर मोहन गुप्ता, संवाददाता
कानपुर। बढ़ती ठंड और कोहरे को लेकर कानपुर परिक्षेत्र के उप परवहन आयुक्त डा0 विजय कुमार ने परिक्षेत्र के सभी एआरटीओ और आरटीओ को निर्देशित किया है कि कोहरे में रात के समय चलने वाले वाहनो में रेट्रो रिफ्लेक्टर , बैक लाइट का होना बहुत ही जरूरी है जिससे कि पीछे आने वाले वाहनो को आगे चलने वाहन के बारे में जानकारी हो सके और दुर्घटना से बचाव हो सके।

उप परिवहन आयुक्त कानपुर परिक्षेत्र डा0 विजय कुमार ने बताया कि दुर्घटना में मौतो का आंकडा बढ़ा है,लेकिन अगर कुछ सावधानियां बरती जांए तो दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। उन्होंने परिक्षेत्र के सभी एआरटीओ और आरटीओ को निर्देशित किया है कि हैवी से लेकर हल्के वाहनो में रेट्रो रिफ्लेक्टर और बैक लाइट जरूर लगी होनी चाहिए तभी गाडी सडको पर रात में चले इसके साथ ही वाहन स्वामियों से भी उन्होंने अपील की है अगर आवश्यक हो तभी यात्रा करे अन्यथा कोहरे में न निकले और सुरक्षित रहे। इसके साथ परिक्षेत्र के अधिकारियों को पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर मुख्य मार्गो पर ड्यूटी भी लगाई गई है और उनके मोबाइल नम्बरो को भी सहायता के लिए उपलब्ध कराया गया है ताकि कोई भी आवश्यकता पडने पर सहायता प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन अधिकारी जिन वाहनो में रेट्रो रिफ्लेक्टर नही लगा है उन वाहनो में रिफ्लेक्टर टेप को लगाया जा रहा है साथ ही चालान भी किया जा रहा है ताकि कोहरे में होने वाली दुर्घटनाओ ंको रोका जा सके क्योंकि कोहरे में दूरदर्शिता बहुत ही कम हो जाती है और सामने से आने वाला वाहन नही दिखाई पडता है और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है।
Twitter