समय चक्र
      12 January 2023

प्राची श्रीवास्तव (उन्नाव)
⌚ समय चक्र ⌚
भूत हूँ, भविष्य हूँ, मैं वर्तमान हूँ, सृष्टि के चक्र का, मैं विधान हूँ ।
आदि मध्य हूँ, मैं ही अवसान हूँ सृष्टि के सृजन का, मैं प्रमाण हूँ ।
भूत हूँ..
नियति हूँ, नियन्ता हूँ, निर्माण हूँ, सृजन और प्रलय का, मैं विधान हूँ ।
काल महाकाल मैं ही, चक्रकाल हूँ, ईश्वर अवतरण का, मैं प्रमाण हूँ ।
भूत हूँ..।
✍️"प्राची श्रीवास्तव" की कलम से ✍️
Twitter