डी जी कॉलेज राजनीत विभाग, इतिहास विभाग एवं समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय संगोष्ठी का शुभारंभ
      12 January 2023

स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो
स्वैच्छिक दुनिया, कानपुर। डी जी पी जी कॉलेज, कानपुर में दिनांक 12/1/2023 को राजनीत विभाग, इतिहास विभाग एवं समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ दीपप्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना द्वारा हुआ। इसमें मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्राचार्य पी पी पी एन कॉलेज प्रोफ़ेसर अनूप सिंह जी ने अपने मुख्य वक्तव्य में वर्तमान समय में सामाजिक विज्ञानों में किन किन क्षेत्रों में अनुसंधान की आवश्यकता एवं दिशा क्या होनी चाहिए पर प्रकाश डाला । विशिष्ठ अतिथि वी एस एस डी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ़ेसर विपिन कौशिक जी ने अपने व्याख्यान में राजनीति विज्ञान में शोध संरचना,शोध परिकल्पना एवं शोध के उद्देश्य निष्कर्ष किस तरीक़े से वैधानिक एवं प्रमाणिक बनाया जा सकता पर प्रकाश डाला। प्रो अर्चना वर्मा प्राचार्या जी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा सामाजिक विज्ञानों में शोध प्रविधियों की प्रासिंगकता पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन प्रो उपासना वर्मा ,विषय परिवर्तन डॉ दीपाली सक्सेना, प्रो पप्पी मिश्रा द्वारा अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया।

कार्यक्रम में डॉ अभिलाषा गौड़, डॉ शिखा मिश्रा, डॉ अंशू पांडेय, डॉ विशाखा, डॉ सरोज, डॉ दीपिका श्रीवास्तव, एवं डॉ हेमलता आदि का विशेष सहयोग रहा।
Twitter