कवि राधे श्याम मिश्रा व कवि महेश मंगल ने कराया अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन
      16 January 2023

राजीव मिश्रा संपादक
मकर संक्रांति के अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन शिवम पैलेस आवास विकास केशवपुरम कानपुर में आयोजित हुआ। कवि सम्मेलन का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल तिवारी जी ने मां शारदे को माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके किया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता श्री प्रेम नारायण सोमानी जी ने किया। कानपुर की कवयित्री डॉ अर्चना सिंह चौहान ने सरस्वती वंदना "माँ नमन स्वीकार करो मेरा, अंतरह्रदय डालो डेरा" से कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद सभी कवि - कवयित्रियों तथा सम्मानित अतिथियों का शाल, प्रतीक चिन्ह और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन का सफल संचालन डॉ राधे श्याम मिश्र एवं शरद मिश्रा जी ने किया। मऊ से पधारे कवि दिनेश नीरज ने बहुत ही सुन्दर गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि सम्मेलन के आयोजक श्री महेश मंगल ने ओजपूर्ण रचनाएं प्रस्तुत की जिससे सारा सदन जोश से भर गया
तुम्हारे कान गिरवी हैं, कहूँ तो क्या सुनोगे तुम
रहूँ खामोश भी कैसे, गलत रास्ता चलोगे तुम।।
इसके बाद श्री संजीव कुलश्रेष्ठ ने सुमधुर काव्यपाठ किया।कार्यक्रम संयोजक डॉ राधे श्याम मिश्रा जी ने बहुत ही सुन्दर मुक्तक और गीत पढे
जिंदगी में सभी की एक ही कहानी है
कहीं पर धूप छांव और आग पानी है।
स्वैच्छिक दुनिया के श्री राजीव मिश्र ने 'तुम्हारे राह का कंकर अगर मैं हूँ सुनो जाना,,,,गोपालगंज, बिहार की कवयित्री गीता द्विवेदी ने, "
लूँ जनम मैं दुबारा अगर तो भारत भूमि ही आंगन मेरा हो, सुनाकर दर्शकों मे देशभक्ति जगा दी, वही डॉ अन्नपूर्णा वाजपेयी ने,' जिसको प्यारा मान लुटाया दिल अपना था,,, सुनाकर शमां बांध दिया। कवि धीरपाल सिंह की शानदार प्रस्तुति रही, श्री वासुदेव मिश्र लालबत्ती ने हास्य व्यंग्य रचनाएं पढकर खुब गुदगुदाया। तत्पश्चात कुमार सूरज ने अपनी कविताओं से शमां बांध दिया। शरद मिश्र ने संचालन के साथ साथ मां पर अपनी कविताओं को सुनाकर आंखें नम कर दीं। कवि सम्मेलन में आदरणीय निर्मल तिवारी ने उद्बबोधन के साथ बहुत ही सुन्दर गीत और मुक्तक सुनाकर श्रोताओं की खुब तालियां बटोरी। डॉ राधे श्याम मिश्रा जी ने सबका आभार ज्ञापन किया। प्रेमचंद अग्निहोत्री, आलोक मिश्रा, आनंद यादव, संगीता उपाध्याय, शंकर शुक्ला, राजीव दूबे, नीलम त्रिपाठी, ज्ञानेश त्रिपाठी, विरेन्द्र सिंह यादव, आदित्य कटियार, वीना उदय सहित काफी संख्या में सुधि श्रोता उपस्थित थे।
Twitter