भारत विकास परिषद पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रांत विकास रत्न द्वारा प्रांतीय सभा का आयोजन
      17 January 2023

स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो
भारत विकास परिषद पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रांत विकास रत्न द्वारा प्रांतीय सभा का आयोजन एवं वरिष्ठ जन सम्मान का कार्यक्रम दादरी में आयोजित किया गया ।

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर दिनांक 15 जनवरी 2023 को दादरी शाखा के आतिथ्य में प्रांतीय परिषद व प्रकल्प प्रभारी सभा एवं वरिष्ठ जन सम्मान कार्यक्रम बहुत ही धूम धाम से आयोजित हुआ ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय श्री महेश बाबू गुप्ता जी राष्ट्रीय वित्त मंत्री अति विशिष्ट अतिथि के रूप में आदरणीय नवीन कुमार जी क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव की गरिमामयी उपस्थिति के रूप में श्री पवन गौतम जी क्षेत्रीय सचिव संस्कार व श्रीमती योगेश वशिष्ठ जी क्षेत्रीय सचिव महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में श्री पंकज सक्सेना जी प्रांतीय अध्यक्ष प्रांतीय महासचिव नरेंद्र शर्मा प्रांतीय वित्त सचिव श्री विपिन अग्रवाल प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती मुक्ता अग्रवाल
प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री विनीत आर्य
प्रांतीय चेयरमैन वरिष्ठ जन सम्मान श्री बृजमोहन अग्रवाल प्रांतीय संयोजिका वरिष्ठ जन सम्मान श्रीमती विनेश सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ l दीप प्रज्ज्वलन, वन्दे मातरम गायन के पश्चात् उपस्थित सभी अतिथियों का दादरी शाखा द्वारा स्वागत, सम्मान व सत्कार सम्पन्न हुआ l प्रथम चरण में वरिष्ठ जन सम्मान कार्यक्रम हुआ जिसमें अपने परिषद् परिवार के सभी वरिष्ठ जनों के द्वारा लिखी हुई प्रविष्टि "ख़ुशी के दो पल" जो प्रांतीय चेयरमैन जी को प्रेषित की थीं , उन सभी प्रविष्टियों का संकलन कर एक पुस्तक "ख़ुशी के दो पल" के रूप में सम्पादित किया व उसका विमोचन किया गया, व सभी सदस्यों को वितरित किया गया l सभी वरिष्ठ जनों कोसम्मानित भी किया गया ।* कार्यक्रम में युगल कवि अशोक गोयल व बीना गोयल ने वरिष्ठ जनों व संयुक्त परिवार पर अपनी सुंदर रचना जैसे ही प्रस्तुत की संपूर्ण हाल तालियों से गुंजायमान हो गया।
इस कार्यक्रम में ही अखिल भारतीय भारत को जानो प्रतियोगिता (07-08 जनवरी 2023) के स्वागत समीति एवं आयोजन समिति के सभी सदस्यों को भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया दूसरा कार्यक्रम प्रांतीय परिषद् सभा आयोजित की गईं, इस कार्यक्रम में प्रांतीय प्रकल्प प्रभारियों की रिपोर्ट व कार्यक्रम की समीक्षा की गई ।
जिला कॉर्डिंनेटर एवं को-कॉर्डिंनेटर द्वारा भी दिए गए फॉर्मेट के आधार पर रिपोर्टिंग / सूचना प्रस्तुत की गई ।
दादरी शाखा को इस सुन्दर आतिथ्य के लिए प्रांतीय दायित्वधारियों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
Twitter