प्री-प्राइमरी की शिक्षा के महत्व पर चर्चा
      18 January 2023

स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, किशनी। हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को बीआरसी केंद्र पर हुआ। प्रत्येक विद्यालय से स्कूल रेडनेस प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके नोडल शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। बालिकाओं को आत्मरक्षा और शिक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए महिला आरक्षी रिया चौधरी, काजल एवं एसआई कैलाश चंद्र ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के दौरान सभी 70 प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों के बीच चार्ट, पोस्टर और गतिविधि आधारित क्रियाकलाप कराते हुए बीईओ सुनील कुमार दुबे द्वारा पुरस्कृत किया गया। एआरपी शरद यादव द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं शिक्षकों के बीच समंवय स्थापित करने के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए निपुण विद्यालय बनाने पर प्रकाश डाला गया। कवि बलराम श्रीवास्तव द्वारा अपनी ओजपूर्ण रचनाओं द्वारा प्री-प्राइमरी शिक्षा के महत्व को समझाया।

इस मौके पर रमेश वर्मा, मनीष कुमार, प्रदीप कुमार, प्रवीन पाल, अनिल चतुर्वेदी, संजीव कुमार, अमरेंद्र कुमार, खुर्शीद अहमद, बृजेश कुमार, राजेश कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, रविकांत, राजीव पुरी, पंकज राजपूत, विनय कुमार, अनीता यादव आदि मौजूद रहे।
Twitter