अवकाश के बाद स्कूलों में लौटी रौनक
      19 January 2023

स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, कासगंज।शीतकालीन अवकाश के बाद शिक्षण संस्थाएं खुलीं तो विद्यार्थियों के चहरे स्कूल में पहुंचकर खिले नजर आए। करीब 17 दिन के अवकाश के बाद विद्यार्थी स्कूल पहुंचे तो अपने सहपाठियों व शिक्षकों से मिले।

स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के दिन विद्यार्थियों की संख्या में कमी भी दिखी।
बुधवार को जनपद की शिक्षण संस्थाएं खुलीं तो विद्यार्थियों ने कक्षा में बैठकर अध्यन किया। शिक्षण संस्थाओं में शीतकालीन अवकाश के बाद कई स्कूलों में 70 प्रतिशत उपस्थित रही। बैकुंठी देवी राष्ट्रीय शिशु सदन के प्रधानाचार्य जागन सिंह सोलकी ने कहा कि बुधवार से विधिवत कक्षाओं का शुभारम्भ हो गया है। एक दो दिन में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ जाएगी।
Twitter