फेयरवेल में भावुक हुए पीजी भूगोल के छात्र
      19 January 2023

स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, आरा। महाराजा कॉलेज के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। पीजी सत्र 2019-21 के विद्यार्थियों को फेयरवेल सत्र 2020-22 के विद्यार्थियों की ओर से दिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र प्रताप पालित, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार, डॉ. मनोज कुमार, डॉ अनूप कुमार और बीसीए समन्वयक डॉ. अभय कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ पालित ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भूगोल के बच्चों के लिए नौकरी की असीम संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कॅरियर बनाने और कॉलेज का नाम रौशन करने का आह्वान किया। डॉ संजय कुमार ने कहा कि कुछ पारंपरिक संभावनाओं शिक्षण कार्य, प्रशासनिक सेवाओं के अतिरिक्त जियोइंफौरमेटिक्स व ड्रोन तकनीक के क्षेत्र में भविष्य बनाने की अच्छी संभावना है। पाटलिपुत्र विवि के डॉ मनोज कुमार और डॉ अनुप सिंह ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पटना के विकास प्रबंधन संस्थान से आए डॉ पुष्कर कुमार ने विद्यार्थियों के कॅरियर के लिए इस संस्थान के महत्व की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम पेश किए। डॉ मिश्रा ने भी बच्चों को कंप्यूटर के क्षेत्र में कॅरियर बनाने की जानकारी दी। संचालन रेखा पांडे ने किया।
Twitter