एस.एन.डी.बी.स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विभाग की दो दिवसीय संगोष्ठी संपन्न।
      21 January 2023

स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो
स्वैच्छिक दुनिया।एस.एन.डी.बी.स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विभाग की दो दिवसीय संगोष्ठी संपन्न।

श्रीमती नर्बदादेवी बिहानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नोहर के इतिहास विभाग में दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस संगोष्ठी के संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅक्टर प्रमोद कुमार चौहान व सह संयोजक डाॅक्टर.कमल सिंह चारण रहे संगोष्ठी की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य प्रो.महावीर प्रसाद काला ने की।

संगोष्ठी के प्रथम दिवस के प्रथम स्तर में इतिहास विभाग के स्नातक व स्नातकोत्तर विद्यार्थियों द्वारा भगवान बुद्ध के उपदेशो की वर्तमान में उपयोगिता,डाॅक्टर.अम्बेडकर आधुनिक नारी शक्ति के उद्धारक और प्राचीन सभ्यताऐं व आज का मानव नामक शीर्षको पर अपने पत्रों का वाचन किया। प्रथम दिवस के द्वितीय स्तर में इतिहास के प्राथमिक स्रोतों जैसे अभिलेख,सिक्के,मुद्राऐं,स्तूप,चैत्य और प्राचीन मन्दिरों पर पेपर वाचन हुआ। द्वितीय दिवस के प्रथम स्तर में पोस्टर प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा इतिहास से सम्बध रखने वाले चरित्रों को आकार दिया गया। और कार्यक्रम के आखरी स्तर में निबंध प्रतियोगिता,इतिहास प्रश्नोत्तरी व प्रो.पप्पूसिंह प्रजापत द्वारा लिखी गई इतिहास विषय की पुस्तको का विमोचन किया गया। प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों प्रियंका,मोनिका,मुस्कान,मनीषा,विशाल,नीतू,अमन,रेखा व पूनम को पारितोषिक प्रदान किये गये। इस दो दिवसीय संगोष्ठी में कार्यवाहक प्राचार्य एम.पी.काला. ,प्रो.सरोज न्यौल, एकता देवी, अशोक वर्मा डाॅ.कल्पेश,डाॅ.हवासिंह ढा़का मनोज सुथार कंचन शर्मा,मोनिका बंसल ,राजेश पारिक, डाॅ. विनोद शर्मा व समस्त इतिहास विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Twitter