कानपुर में ककवन के फत्तेपुर गांव में 13 जनवरी की रात बुजुर्ग दंपती छम्मी लाल (78)और इमरती देवी (75) की हत्या कर डकैती डालने के मामला
      22 January 2023

सैय्यद मुस्तफा हसन
स्वैच्छिक दुनिया। कानपुर में ककवन के फत्तेपुर गांव में 13 जनवरी की रात बुजुर्ग दंपती छम्मी लाल (78)

और इमरती देवी (75) की हत्या कर डकैती डालने के मामले में पुलिस ने फरार 50 हजार के इनामी एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

इसकी पहचान औरैया निवासी विपिन के रूप में हुई है।

डीसीपी विजय ढुल ने बताया कि आरोपी विपिन मुख्य साजिशकर्ता हिमांशु का मित्र है।

इसने अपने साथियों औरैया के एरवाकटरा निवासी विवेक कुमार यादव, औरैया के बीएससी छात्र ईशू उर्फ अखिलेश,

नगला वीजा निवासी शिशु यादव उर्फ अभिषेक और अछल्दा निवासी अतुल कुमार के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस कमिश्नर ने फरार आरोपियों के खिलाफ 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

इसमें विपिन भी पकड़ गया है। अब हिमांशु की तलाश हो रही है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले में सटिक जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए चार आरोपियों विवेक कुमार यादव, ईशू उर्फ अखिलेश, शिशु यादव उर्फ अभिषेक और अतुल कुमार को कोर्ट में पेश किया गया।

वहां से चारों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पांचवें आरोपी विपिन को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Twitter