उत्तर प्रदेश दिवस पर कानपुर के स्वरूप पर हुई चर्चा, होगा हैप्पीनेस पर कार्य
      24 January 2023

स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, कानपुर। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर मुस्कुराए उत्तर प्रदेश फाउंडेशन द्वारा निखरता कानपुर: उभरता उत्तर प्रदेश। विषय पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया l
पैनल डिस्कशन विशेषज्ञों में विजन कानपुर 2047 समन्वयक डॉ सुधांशु राय मर्चेंट चेंबर के प्रो.इंद्रमोहन रोहतगी आई एम ए अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी मीडिया विशेषज्ञ विशेष शुक्ला गुरुचरण सिंह डॉ अनुराग मेहरोत्रा डॉ विकास मिश्रा अनुराग सक्सैना एवं अन्य विशेषज्ञों ने वर्तमान परिदृश्य में कानपुर के विकास पर चर्चा की l मुस्कुराए कानपुर संस्थापक डॉ सुधांशु राय ने कहा आज शहर को खूबसूरत परिदृश्य प्रदान करने में पर्यटन और हैप्पीनेस विशेष भूमिका निभाएगा l
उन्होंने कहा मुस्कुराए कानपुर एक अभिनव शुरुआत के अंतर्गत हैप्पीनेस पर कार्य करेगा जिसकी रूपरेखा बना ली गई है जिसमें मीडिया और विभिन्न विभागों के संयुक्त प्रयास से कार्य को सुचारू रूप प्रदान करने का प्रयास होगा , संभवत कानपुर हैप्पीनेस पर कार्य करने वाला प्रथम शहर होगा l डॉ इंद्रमोहन रोहतगी ने कहा आज आवश्यकता है तो व्यक्तिगत कार्य की जगह संयुक्त रूप से कार्य किया जाए ,उन्होंने कहा आज शहर में कला एवं संस्कृति को बिखेरने की जरूरत है l
डॉ पंकज गुलाटी ने कहा हैप्पीनेस में स्वास्थ्य एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और हम मुस्कुराए कानपुर के साथ एक्टिविटी कैलेंडर बनाकर विभिन्न क्षेत्रों पर कार्य करेंगे l मीडिया विशेषज्ञ विशेष शुक्ला ने कहा युवाओं को आगे आने की जरूरत है और वही शहर को सुंदर स्वरुप प्रदान करेंगे l खालसा कॉलेज के प्रबंधक गुरुशरण सिंह ने कहा विजन कानपुर के अंतर्गत कानपुर हैप्पीनेस सिटी के रूप में विकसित हो सकता है l रोचक रोहतगी ने कहा आज सोशल प्लेटफॉर्म हमारे विचारों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैl चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ अनुराग मेहरोत्रा ने ट्रैफिक व्यवस्था के लिए प्लान बनाने को कहा तो जीएसवीएम के प्रोफेसर डॉ विकास मिश्रा ने कानपुर को बृहद संभावनाओं वाला शहर बताते हुए वैलनेस पर कार्य करने को कहा l इस अवसर पर समाजसेवी एवं शहर के वरिष्ठ नागरिक छोटा भाई नरोना ने शहर के पुराने स्वरूप पर अपने विचार दिए पूर्व प्राचार्य डॉ जी एल श्रीवास्तव ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देने को कहा l डॉ सुधांशु राय ने बताया आज मुस्कुराए उत्तर प्रदेश फाउंडेशन के अंतर्गत मुस्कुराए कानपुर चैप्टर का गठन किया गया जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों के ऐसे शख्सियत सम्मिलित हुए हैं जिन्होंने अपने सामाजिक और कला के क्षेत्रों में मुकाम हासिल कर लिया है, वे संयुक्त रूप से मुस्कुराए कानपुर फोरम के अंतर्गत कार्य करेंगे और शहर को स्मार्ट स्वरूप प्रदान करेंगे l कार्यक्रम में 11 वर्ष के यशवर्धन सिंह जो अपनी विशिष्ट कला से सिविल सर्विसेज की तैयारी कर आते हैं उन्हें मुस्कुराए कानपुर का एजुकेशन एंबेसडर नामित किया गया और आईएमए के अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी को हेल्थ एंबेसडर के रूप में नामित किया गया l कार्यक्रम का संयोजन मुस्कुरा उत्तर प्रदेश महासचिव डॉ कामायनी शर्मा एवं मैनेजमेंट गुरु अनुराग सक्सेना द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन ह्यूमन फाउंडेशन अध्यक्ष अदिति शुक्ला ने किया l इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ सुप्रिया शुक्ला डॉ मंजू जैन डॉ कामायनी शर्मा भावना श्रीवास्तव डॉ सोनिया दमेले डॉ बी एन आचार्य डॉ भक्ति विजय शुक्ला गजल गायक प्रदीप श्रीवास्तव शिनाबर खान टीकम सेठिया डॉ वैभव सचान अनूप द्विवेदी मोहित शुक्ला शिखा अग्रवाल डॉ शिवा मिश्रा डॉ आरती बाजपेई रोटरी पूर्व अध्यक्ष मीना मेहरोत्रा हिमानी स्वराज डॉ नीलम त्रिवेदी डॉ विनोद कुशवाहा नरेश भक्तानी डॉ अंशुमान सिंह सिंकी जयसवाल विमल तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे l
Twitter