गणतंत्र दिवस और बसंतोत्सव २०२३ सौजन्य से राजेश्वरी हेल्थ केयर लखनऊ में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
      28 January 2023

डा निरुपमा मिश्रा
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डा निरुपमा मिश्रा ने गणतंत्र दिवस पर एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जिसमें खून की जांच करके निःशुल्क दवा वितरण किया गया। किशोर किशोरियों को और महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिए गए।इस वर्ष बसंत पंचमी पर्व भी इसी दिन होने की वजह बच्चो और स्टाफ ने दुगने उत्साह से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें डा निकिता मिश्रा पुत्री डा निरुपमा मिश्रा , निशांत मिश्र पुत्र डा निरुपमा मिश्रा, यास्मीन , मनीषा, शैलेश आदि स्टाफ मेंबर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद की।इस अवसर पर सुमन, दिव्या समेत अन्य लोगों ने लाभ उठाया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती पूजा के साथ दीप प्रज्जवलित करके हुई, उसके बाद गणेश वंदना समेत नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियां रहीं।डा निरुपमा मिश्रा जो एडोलसेंट हेल्थ एकेडमी लखनऊ की चेयरपर्सन रह चुकी हैं और वर्तमान में लखनऊ एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स की वाइस प्रेसिडेंट है बच्चों और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के आयोजन करने के लिए सभी से अपील करते हुए कहा कि बच्चे ही हमारा भविष्य है और माताये उनकी संरक्षक
अतः दोनों के विकास से ही देश और समाज का विकास संभव है
Twitter