92 प्रतिशत स्कूलों में कायाकल्प का काम पूरा
      31 January 2023

स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, किशनी। ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला में ब्लॉक की परिषदीय शिक्षा की समीक्षा की गई। बताया गया कि प्रधानों के सहयोग से स्कूलों में 92 प्रतिशत कायाकल्प कार्य पूरे कराए जा चुके हैं। 267 में से 20 विद्यालय ऐसे बचे हैं जिनमें बाउंड्री नहीं है।

कार्यशाला में पहुंचे एसडीएम ने प्रधानों से कहा कि वे सभी 20 विद्यालयों में जल्द बाउंड्री वॉल के निर्माण का कार्य पूरा करा दें। कार्यशाला का शुभारंभ बीएसए दीपिका गुप्ता और एसडीएम आरएन वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर किया। बीएसए ने बालिका शिक्षा का महत्व बताया और प्रधानाध्यापकों से कहा कि वे निपुण विद्यालय बनाने का संकल्प पूरा करें। सभी शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति संवेदनशील बनें। स्कूलों के कायाकल्प में प्रधानों का सहयोग अच्छा रहा है। बीडीओ महेश त्रिपाठी ने भी योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर ये रहे मौजूद बीईओ जेपी पाल, सुनील दुबे, एआरपी शरद यादव, विनय कुमार, पंकज राजपूत, अनीता यादव, सुखेंद्र कुमार, जितेंद्र बाथम, संतोष कमल, पुष्पेंद्र राजपूत, प्रशांत, मुनेश कुमार, स्वाति शर्मा, सोनिया वर्मा, मिथलेश कुमारी, अनिल चतुर्वेदी, अमित, रमाशंकर तिवारी, शिवम यादव, उमेश शर्मा आदि।
Twitter