729 करोड़ रुपये से अमृत भारत स्टेशन की तर्ज पर विकसित होगा सेंट्रल स्टेशन
      02 February 2023

सय्यद मुस्तफा हसन
स्वैच्छिक दुनिया। कानपुर ब्रेकिंग। 729 करोड़ रुपये से अमृत भारत स्टेशन की तर्ज पर विकसित होगा सेंट्रल स्टेशन ।

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के तहत विकसित करने का काम अब तेजी पकड़ेगा। इसके लिए 729 करोड़ रुपये का बजट इस साल जारी हो सकता है।

दरअसल, वित्तमंत्री ने रेलवे का बजट एक लाख 40 करोड़ से बढ़ाकर दो लाख 41 करोड़ कर दिया है। बजट के बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कॉन्फ्रेंस कर कानपुर स्टेशन का नाम भी लिया।

इससे बजट मिलने की संभावनाओं को और बल मिल गया है। इसके अलावा उन्होंने कानपुर से एक और वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 12 नई ट्रेनें चलाने की बात कही है।

कानपुर के हिस्से में आईं रेल योजनाएं और चल रही। योजनाओं में जारी होने वाले बजट की जानकारी इसी सप्ताह जारी होने वाली पिंक बुक से होगी।
Twitter