पूर्व छात्रों ने साझा किए अपने कार्य क्षेत्र के अनुभव
      03 February 2023

स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, मथुरा। छात्र-छात्राओं में सीखने और सिखाने की प्रक्रिया को सुदृढ़ करने के लिए जीएल बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, मथुरा में गुरुवार को एलुमनी कनेक्ट प्रोग्राम (बीटेक बैच 2009-13) का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पूर्व छात्र केतन कुमार अरोड़ा बीटेक आईटी तथा लीलाधर बीटेक ईसीई ने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से अपने कार्यक्षेत्र के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का शुभारम्भ करने से पहले डॉ. रमाकांत बघेल विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर साइंस तथा संजीव सिंह इंचार्ज एल्यूमिनाई सेल ने दोनों पूर्व छात्रों का स्वागत किया। गौरतलब है कि जीएल बजाज के पूर्व छात्र केतन कुमार अरोड़ा तकनीकी परियोजना प्रबंधक के रूप में होम क्रेडिट इंडिया, गुरुग्राम में सेवाएं दे रहे हैं। इसी तरह लीलाधर सात साल से डीटीडीएल, गुरुग्राम में एसडीईटी (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर) के रूप में सेवारत हैं। केतन कुमार अरोड़ा ने छात्र-छात्राओं से नई तकनीकों को सीखने और विशेष प्रोग्रामिंग भाषाओं पर कमांड करने पर जोर दिया। संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि हम हर बात पुस्तकों में नहीं पढ़ सकते। पूर्व छात्रों ने अपने जो अनुभव साझा किए हैं वह जीवन पर्यंत मानस में अंकित रहेंगे तथा स्वर्णिम करिअर निर्माण में सहायक होंगे। कार्यक्रम में डॉ. भोले सिंह, डॉ. नक्षत्रेश कौशिक, डॉ. अमित पाराशर, डॉ. अजय उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजीव सिंह ने किया तथा डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. नक्षत्रेश कौशिक ने आभार माना।
Twitter