मुस्कुराए कानपुर द्वारा शहर को खुशहाल स्वरूप देने हेतु बनाए गए हेल्थ एंबेस्डर्स
      03 February 2023

स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो
स्वैच्छिक दुनिया। मुस्कुराए कानपुर द्वारा जय नारायण विद्या मंदिर में समाज के विभिन्न सेक्टर के प्रतिनिधियों के साथ विजन कानपुर 2047 के अंतर्गत *कानपुर का आगामी स्वरूप* विषय पर विचार विमर्श कार्यक्रम संपन्न हुआ l

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ उमेश पालीवाल ने विजन कानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम करने पर जोर दिया l
मुख्य अतिथि आईएमए अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी ने कहा कानपुर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, पीपीपी मॉडल पर कार्य करने की आवश्यकता है l विजन कानपुर 2047 समन्वयक एवं मुस्कुराए कानपुर संस्थापक डॉ सुधांशु राय ने कहा शिक्षा, रोजगार एवं स्वास्थ्य सेवाएं एक बुनियादी जरूरत है l मुस्कुराए कानपुर एक विजन के साथ कार्य करते हुए समाज के हर सेक्टर को जोड़कर शहर को खुशहाल बनाने मे कदम बढ़ाया है l
डॉ राय ने बताया इसी कड़ी में मुस्कुराए कानपुर सर्वप्रथम हेल्थ एंबेसडर और यूथ एंबेसडर बना रहा है l
डॉ उमेश पालीवाल डॉ पंकज गुलाटी डॉ बी एन आचार्य डॉ ओम प्रकाश आनंद डॉ वैभव सचान डॉ अमित मिश्रा डॉ अनुराग मेहरोत्रा डॉ विकास मिश्रा डॉ हेमंत मोहन डॉ कविता अरोड़ा डॉ शालिनी मोहन डॉ सोनिया दमेले डॉ अभिनव कुशवाहा डॉ मनीष यादव डॉ नम्रता वशिष्ट डॉ जीशान अंसारी को हेल्थ एंबेसडर के रूप में नामित किया गया l मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ अमित मिश्रा ने बताया मुस्कुराए कानपुर द्वारा यूथ एंबेसडर के रूप में 11 वर्ष के नन्हे इतिहासकार यशवर्धन सिंह जिन्हें उनकी विलक्षण प्रतिभा पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय एवं राज्य शिक्षा मंत्री भी शुभकामनाएं दे चुके हैं ,को नामित किया गया है l

कार्यक्रम का संयोजन कोऑर्डिनेटर अनुराग सक्सेना एवं डॉ वैभव सचान द्वारा किया गया l

इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों रोटरी, लायंस, मुस्कुराए उत्तर प्रदेश, इनरव्हील, आरोग्य भारती इत्यादि के प्रतिनिधियों सहित डॉ कामायनी शर्मा सीमा निगम अदिति शुक्ला भावना श्रीवास्तव शिखा अग्रवाल मनीष दयाल संतोष सिंह अनिल सिंह संदीप अग्रवाल पूजा दुग्गल अनु गोयल मीना मेहरोत्रा मनोज कुमार शुक्ला विमल तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे
Twitter