युवाओं को नशे की चपेट में आने से बचाएं
      06 February 2023

बिंदु पांडे
युवाओं को नशे की चपेट में आने से बचाएं - संध्या चंद्रसेन
विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी जरहाभाठा में विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर संस्था की सचिव संध्या चंद्रसेन ने कहा कि नशा नाश का कारण है और नई पीढ़ी इसकी चपेट में आकर अपना जीवन व्यर्थ बर्बाद कर रही है । उन्हें भटकने से रोकना होगा। संध्या ने कहा कि जब तक सरकारी तौर पर सख्ती नहीं बरती जाएगी और हम इसे गंभीरता से नहीं लेंगे,हमारे सारे प्रयास बकवास साबित होंगे। उन्होंने कहा कि नशे को रोकने सरकार ने तमाम प्रतिबंध और कानून बनाए हैं लेकिन इसका पालन सफलतापूर्वक नहीं हो पा रहा है । विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी की टीचिंग इंचार्ज मनीषा सैमुएल ने कहा कि आज देश की सत्तर प्रतिशत आबादी किसी ना किसी नशे की शिकार है। इसका प्रमुख कारण नई पीढ़ी का भटकाव है जिसे हमें ही रोकना होगा। इसके लिए सरकार को सख्ती से सोचकर कार्रवाई करनी चाहिये । कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष मिंटू अरोरा, सचिव संध्या चंद्रसेन , मनीषा सैमुअल, स्नेह, लक्ष्मी तथा संस्था के बच्चे उपस्थित रहे।
Twitter